--
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
क्रिकेट न्यूज़: न्यूजीलैंड क्रिकेट(एनजेडसी) ने यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर तंज कसने के लिए स्टेडियम एनाउंसर को फटकार लगाई है.
एनजेडसी के सीईओ डेविड वाइट ने कहा कि इसके बाद से वह पाकिस्तान टीम से माफी मांग चुके हैं और अब मैकलियोड को सार्वजनिक तौर पर फटकार लगाई है.
तेईस वर्षीय तेज गेंदबाज आमिर 2010 स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए निलंबन और जेल की सजा काटने के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे पर आए हैं.
वाइट ने फेयरफैक्स न्यूजीलैंड से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह :साउंड इफेक्ट देना: अनुचित और अपमानजनक था. मैंने माफी मांगने के लिए पाकिस्तान के टीम प्रबंधन से संपर्क किया और उन्हें आश्वासन दिया कि ऐसा दोबारा नहीं होगा.’’
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment