--
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
बॉलीवुड न्यूज़: पहली बार किसी एडल्ट कॉमेडी ‘मस्तीजादे’ में अपना भाग्य आजमाने वाली सनी लियोनी बताती हैं कि इस फिल्म के दौरान उन्होंने अपने निर्देशक से कुछ सीन और संवादों को हटाने के लिए कहा था क्योंकि वह उसके साथ सहज नही थी.
मिलाप जावेरी निर्देशित फिल्म में सनी दोहरी भूमिका में है. तुषार कपूर और वीर दास इस फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकार हैं.
सनी ने बताया, ‘‘जब मैंने पटकथा पढ़ी, उसमें कुछ ऐसी चीजें थी जिसके बारे में मैंने मिलाप से कहा कि मैं नहीं कर सकती, क्योंकि इन दृश्यों और संवादों के साथ मैं सहज नही थी. सबसे अच्छी बात यह है कि मिलाप और मेरी निर्माता रंगिता प्रीतिश नंदी सहयोगी प्रवृति के हैं और उन्होंने इसकी पटकथा में बदलाव किया और विकल्प के बारे में मुझसे चर्चा की.’’
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment