Bigg Boss 9 से विकास भल्ला का हुआ एलिमिनेशन...........online updates by police prahari news

नई दिल्ली: विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस'9 से रविवार को एक्टर और सिंगर विकास भल्ला का एलिमिनेशन हो गया है. इन बातों का संकेत शो के होस्ट सलमान खान ने अरविंद वेगड़ा के एलिमिनेसन बाद ही दिया था. कि घर से कोई एक कंटेस्टेंट शो से बाहर होगा.

as per ABP:

बिग बॉस के अंदर अब दस कंटेस्टेंट  (किश्वर मर्चेंट, दिगंगना सूर्यवंशी, सुयश राय, कीथ सेकुएरा, रोशेल मारिया राव, अमन वर्मा, युविका चौधरी, प्रिंस नरूला, मंदाना करीमी और रिमी सेन) बचे हुए हैं. विकास के बाहर किए जाने के सात इस बात का भी संकेत मिल गया कि ये वीक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के लिए खास होगा.

कल के एपिसोड में सलमान ने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई. न ही टास्क ढ़ंग से पूरा कर पा रहे है ना ऑडियंस को एंटरटेन करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. सलमान ने सभी कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया था जिसमें सभी को अपनी विनिंग स्पीच देनी थी. जिसको कुछ लोग ढंग से नहीं कर पाए.
सलमान ने कंटेस्टेंट्स को कुछ ऑडियंस की शोसल मीडिया के पोस्ट दिखाया. इन पोस्ट में यह बात नजर आ रही थी कि दो-तीन कंटेस्टेंट्स को छोड़कर इस बार कोई भी बिग बॉस के गेम को समझ नहीं पा रहा है और ना लोगों को एंटरटेन कर पा रहा है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment