मुंबई: मुंबई शेयर बाजार का सूचकांक, सेंसेक्स लगातार छठे सत्र में गिरावट बरकरार रखते हुए आज के शुरआती कारोबार में और 80 अंक टूटा.
as per ABP :
कारोबारियों ने कहा कि एशियाई बाजार में नरमी के रुख के बीच कोषों एवं खुदरा निवेशकों द्वारा बिकवाली बरकरार रखने के कारण बाजार में शुरआती नुकसान दर्ज हुआ. साथ ही कंपनियों के तिमाही नतीजे उत्साहजनक न होने कारण भी बाजार का रुझान प्रभावित हुआ.
सेंसेक्स 80.56 अंक या 0.30 प्रतिशत टूटकर 26,576.27 पर कारोबार कर रहा है.
About PPN
0 comments:
Post a Comment