as per dainik bhaskar :
दिल्ली मेट्रो में होंगी 1,509 भर्तियां
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 1,509 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस)
पद : 02 (सिर्फ शारीरिक अशक्त)
योग्यता: 50% अंकों के साथ सीए/ सीडब्ल्यूए और एक वर्ष का अनुभव हो।
जूनियर इंजीनियर (विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण)
इलेक्ट्रिकल-107, इलेक्ट्रॉनिक्स-99, मेकेनिकल-39, सिविल-22
स्टेशन कंट्रोलर/ ट्रेन ऑपरेटर
पद: 395
योग्यता (उपयरुक्त दो पद): इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो।
कस्टमर रिलेशंस असिस्टेंट पद: 176
स्टेनोग्राफर पद: 15,
अकाउंट असिस्टेंट पद: 11
ऑफिस असिस्टेंट पद : 09
योग्यता (उपयरुक्त चार पद) : बैचलर डिग्री हो।
मेंटेनर
पद : 634
योग्यता : आईटीआई सर्टिफिकेट हो।
आयु सीमा: 18 से 28 साल। मेंटेनर पद के लिए 18 से 25 साल।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 25 नवंबर (रात 11:59 बजे तक)
वेबसाइट : www.delhimetrorail.com
इंजीनियरिंग
इंडियन ऑयल सात पदों पर करेगा भर्तियां
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि. मथुरा रिफाइनरी में सात भर्तियां करेगा। ये भर्तियां जूनियर मेटेरियल्स असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर की जाएंगी। इनके लिए शारीरिक रूप से अशक्त व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता : मेकेनिकल/ इंस्ट्रुमेंटेशन/ इंस्ट्रुमेंटेशन कंट्रोल/ इंस्ट्रुमेंटेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रिकल इंजी. में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो। इसके साथ एक वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।
अधिकतम आयु : 36 साल
अंतिम आवेदन : 16 नवंबर तक
वेबसाइट : https://iocl.com
मुंबई पोर्ट ट्रस्ट करेगा विशेष नियुक्तियां
मुंबई पोर्ट ट्रस्ट विशेष भर्ती योजना के तहत असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर और असिस्टेंट ट्रैफिक मैनेजर के पद पर तीन भर्तियां करेगा। शारीरिक अशक्त व्यक्तियों से इन पदों को भरा जाएगा।
योग्यता : इंजीनियर पद के लिए सिविल/ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक डिग्री आवश्यक। ट्रैफिक मैनेजर पद के लिए बैचलर डिग्री जरूरी।
अधिकतम आयु : 30 साल।
अंतिम आवेदन : 16 नवंबर तक
वेबसाइट : http://mumbaiport.gov.in
मेडिकल
एम्स इंटरव्यू से भर्ती करेगा एसआर
एम्स, जोधपुर वॉक-इन-इंटरव्यू से सीनियर रेजिडेंट (एसआर) के 46 पदों को भरेगा। शुरुआत में संस्थान एक वर्ष के लिए भर्तियां करेगा।
इन विभागों के लिए होंगी भर्तियां
कम्यूनिटी मेडिसिन एंड फैमिली मेडिसिन
डर्मेटोलॉजी
बायोकेमिस्ट्री
ऑटोरिनोलैरिंगोलॉजी
एनेस्थीसियोलॉजी
फॉरेंसिक मेडिसिन
एनाटॉमी
ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी
जनरल मेडिसिन
पीडियाट्रिक सजर्री
पैथोलॉजी/ लैब मेडिसिन
पल्मोनरी मेडिसिन एंड टीबी
माइक्रोबायोलॉजी
फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन
पीडियाट्रिक्स
फार्माकोलॉजी
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक
रेडियो-डायग्नोसिस
ऑर्थोपेडिक्स
साइकाइट्री जनरल सजर्री
योग्यता : संस्थान द्वारा निर्धारित विषयों में एमडी/एमएस/डीएनबी हो। नॉन-मेडिकल विषयों में पीएचडी डिग्री प्राप्त व्यक्ति भी इंटरव्यू के लिए योग्य हैं।
अधिकतम आयु : 31 अक्तूबर 2015 को 33 साल।
आवेदन शुल्क : 1,000 रुपये। इसका भुगतान डीडी से करना होगा। महिलाओं,एससी,एसटी और शारीरिक रूप से अशक्त व्यक्तियों के लिए शुल्क देय नहीं।
ईएसआईसी का हॉस्पिटल भरेगा 19 पद
ईएसआईसी के राजाजीनगर में स्थित मॉडल हॉस्पिटल में इंटरव्यू से एसआर, स्पेशलिस्ट और गेस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट के पद पर 19 भर्तियां होंगी।
योग्यता : एसआर के लिए पीजी डिग्री/ डिप्लोमा और गेस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट पद के लिए डीएम हो। स्पेशलिस्ट पद के लिए पीजी डिग्री और अनुभव हो।
वॉक-इन-इंटरव्यू : 3 और 4 नवंबर
वेबसाइट : http://esic.nic.in
एसआर के छह पदों के लिए करें आवेदन
अंडमान एंड निकोबार आइलैंड्स मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी छह एसआर नियुक्त करेगी। इन पदों को पोर्ट ब्लेयर में स्थित मेडिकल इंस्टीटय़ूट के लिए भरा जाएगा।
योग्यता: सोसाइटी द्वारा पदों के लिए तय विषय में पीजी डिग्री प्राप्त हो।
अधिकतम आयु: 70 साल।
वेतन : 1,20,000 रुपये।
अंतिम आवेदन: 9 नवंबर तक
वेबसाइट : www.andaman.gov.in
प्रमुख परीक्षाएं/ इंटरव्यू
28 अक्तूबर
राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान 28 और 29 अक्तूबर को करनाल में वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगा। इसके माध्यम से संस्थान अपने दो प्रोजेक्ट के लिए सीनियर रिसर्च फेलो नियुक्त करेगा। तय विषयों में मास्टर डिग्री के साथ नेट पास या दो वर्ष का शोध अनुभव प्राप्त व्यक्ति इंटरव्यू के लिए योग्य हैं। शेष उपयोगी सूचनाएं वेबसाइट (www.ndri.res.in) से लें।
31अक्तूबर
तिरुवनंतपुरम के श्री चित्र तिरुनल इंस्टीटय़ूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में 31 अक्तूबर को जेआरएफ/ एसआरएफ पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू होगा। इसमें भाग लेने के लिए न्यूरोसाइंसेज/ जूलॉजी/ बायोकेमिस्ट्री/ बायोटेक्नोलॉजी/फिजियोलॉजी में एमएससी डिग्री या बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में एमटेक जरूरी है। वेबसाइट (www.sctim st.ac.in) पर अन्य विवरण देखें।
01 नवंबर
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल एक नवंबर को प्लाटून कमांडर (होम गार्ड) पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा। आवेदक इसके एडमिट कार्ड वेबसाइट (www.vyapam.nic.in) से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद ‘टेस्ट एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
0 comments:
Post a Comment