as per ABP :
भोपाल: कथित रूप से एक गरीब लड़के को लात मारने को लेकर आलोचना से घिरीं मध्यप्रदेश की मंत्री कुसुम मेहदले ने आज यह कहते हुए इस घटना से इनकार किया कि वह वाकई नशे में धुत एक युवक था जो लड़खड़ाकर उनके पैर पर गिर गया. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने आज कहा कि हर एक को संवेदनशील होना चाहिए.
लड़के को कथित रूप से लात मारने वाला वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद पशुपालन मंत्री ने सफाई दी कि जिस लड़के की बात की जा रही है वह 20 साल का युवक था जो बिल्कुल नशे में था और जब वह एक कार्यक्रम से लौट रही थीं तब वह अपना संतुलन खोकर उनके पैरों में गिर गया.
उन्होंने कहा कि युवक से उनका कोई परिचय नहीं है और खबरिया चैनलों पर चल रहा वीडियो बिल्कुल झूठ है.
यह कथित घटना कल पन्ना जिले में बस स्टैंड के समीप मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में हुई थी.
0 comments:
Post a Comment