अगर आप भी कराते हैं अपने घर का पेस्ट कंट्रोल तो सावधान हो जाइए?...........online updates by police prahari news

मुंबई : पुणे में पेस्ट कंट्रोल यानि घर में कीटनाशक के छिड़काव से दो दोस्तों की मौत हो गई. घर में कीड़े मकोड़ों को मारने के लिए कीटनाशक छिड़की लेकिन रात में सांस लेने में दिक्कत होनी लगी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

as per ABP :

जिसकी लड़के की मौत हुई वह अपनी महिला दोस्त के साथ पुणे के पिंपरीचिंचवड़ इलाके के रहता था.

घर में कीड़े-मकोड़ों को मारने के लिए इन्होंने एक दिन पहले ही पेस्ट कंट्रोल यानि कीटनाशक का छिड़काव करवाया था, लेकिन रात में इन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. आनन-फानन में इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लड़के की मौत बीती रात ही हो गई जबकि लड़की की मौत आज सुबह हो गई.

डॉक्टरों के मुताबिक दोनों के शरीर में जहर पाया गया है. हालांकि, डॉक्टर विसरा रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.
 क्या है पेस्ट कंट्रोल?

घर में कीड़े, मकोड़ों और कॉकरोच को मारने के लिए कीटनाशक के छिड़काव को पेस्ट कंट्रोल कहते हैं, लेकिन कीटनाशक के ज्यादा इस्तेमाल से ये इंसान के के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकता है.

क्या सावधानी बरतें?

अगर आप भी घर में पेस्ट कंट्रोल करवाते हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि कीटनाशक का छिड़काव ज्यादा मात्रा में न करवाएं. पेस्ट कंट्रोल करने से पहले खाने-पीने की सभी चीजें पैक करके रखना चाहिए. साथ ही पेस्ट कंट्रोल के छह घंटें तक घर के बाहर ही रहें. पेस्ट कंट्रोल भरोसेमंद कंपनी का ही होना चाहिए.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment