as per ABP :
बेंगलुरु : कर्नाटक के मैंगलोर जेल में दो कैदियों की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि जिन दो लोगों की हत्या हुई है वो दाऊद इब्राहिम औऱ छोटा शकील के लिए काम करते थे. मारे गए यूसुफ को 2010 में रियाद से इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार किया गया था. उसे प्रत्यर्पण करके सऊदी अरब से भारत लाया गया था.
गैंगवार के पीछे सांप्रदायिक और छोटा राजन का एंगल भी सामने आ रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की शेट्टी नाम के दुबई के डॉन ने माना है कि हिंदुओं की हत्याओं का बदला लेने के लिए उसके गैंग ने जेल में हत्याएं कराई हैं. विक्की शेट्टी डॉन छोटा राजन और रवि पुजारी के लिए काम कर चुका है. विक्की शेट्टी कई साल से फरार है. अभी दुबई से गैंग चला रहा है.
0 comments:
Post a Comment