यूपी के आगरा में एक महिला की खुदकुशी का LIVE वीडियो...........online updates by police prahari news

आगरा : यूपी के आगरा में एक महिला की खुदकुशी का LIVE वीडियो सामने आया है. घटना 24 अक्टूबर की है. करीब हफ्तेभर बाद इस वीडियो के सामने से हर कोई हैरान है. चौंकाने वाली बात ये है कि महिला ने सुसाइड नोट में अपने मां-बाप और भाई को मौत का जिम्मेदार बताया बताया है.

as per ABP :

लाइव सुसाइड का ये वीडियो इतना डरावना है जिसे हम आपको दिखा नहीं सकते. दिल दहला देने वाली ये घटना लखनऊ से करीब सवा तीन सौ किलोमीटर दूर आगरा शहर की है.
 नेहा नाम की ये महिला अपने पति यतेश यादव के साथ अमर विहार कॉलोनी में रहती थी. 24 अक्टूबर को जब घर में कोई नहीं था तो उसने फांसी का फंदा बनाया और फिर फांसी लगाने वाली जगह के सामने रिकॉर्डिंग के लिए अपना मोबाइल रख दिया. इसके बाद ये मौत के फंदे पर झूल गई. करीब तीन मिनट के इस वीडियो में उसके तड़पने का हर वो खौफनाक पल कैद जो आपके रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है. घटना 24 अक्टूबर की है कि लेकिन वीडियो अब सामने आया है. पति के मुताबिक जब वो नेहा का मोबाइल देख रहा था तब उसे ये वीडियो मिला.

नेहा ने सुसाइड नोट में अपने माता-पिता और भाई को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. नेहा के मुताबिक मायकेवाले उसके ससुरालवालों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देते रहते थे और इसी बात से तंग आकर उसने खुदकुशी की बात लिखी है. हालांकि पुलिस मामले की सच्चाई जाने की कोशिश कर रही है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment