नई दिल्ली: विवादित रिएलटी शो 'बिग बॉस' 9 में आज रात को पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. 'बिग बॉस' टीवी अभिनेता ऋषभ सिन्हा को घर में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री कराने जा रहे हैं. ऋषभ 'एमटीवी स्पिल्ट्सविला' के सीजन 5 और कुबूल है में भी हिस्सा ले चुके हैं. ऋषभ को शो जीतने का पूरा भरोसा है और उन्होंने इसी प्लान के तहत शो में एंट्री करने जा रहे हैं.
as per ABP:
ऋषभ ने कहा, "मुझे लगता है कि यह समय परंपराएं तोड़ने का है, क्योंकि अभी तक वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वाला कोई शो नहीं जीता है इसलिए मैं यह शो जीतकर इस परंपरा को तोड़ने जा रहा हूं. मैं यह शो जीतने के लिए सब कुछ करूंगा."
उन्होंने कहा, "मुझे प्रिंस, अमन, मंदना और युविका पंसद हैं. मेरी इच्छा सबसे पहले शो में लड़कियों से दोस्ती करने की है."
0 comments:
Post a Comment