--
--
देशभर के 32 लाख से ज्यादा लोगों पर चीन के हैकरों की नजर है
देशभर के 32 लाख से ज्यादा लोगों पर चीन के हैकरों की नजर है। क्योंकि अलग-अलग बैंकों के 32 लाख से ज्यादा एटीएम/डेबिट कार्डों की सुरक्षा में सेंध लगाकर ये हैकर बैंक अकाउंट पर हाथ साफ कर रहे हैं। देश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। अब इन 32 लाख इनफेक्टेड/संक्रमित एटीएम कार्ड को ब्लॉक किया जा सकता है।
पैसा भारत के अन्य शहरों में चोरी से निकाल लिया जाता है
अभीतक आपने देखा और सुना होगा की एटीएम के जरिये भारत का पैसा भारत के अन्य शहरों में चोरी से निकाल लिया जाता है। पर अब चीन में भी भारत के लोगों का पैसा निकाला जा रहा ह। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील के रहने वाले शाबिर का बैंक एकाउंट इलाहाबाद बैंक में है।
एकाउंट से लगभग 50 हज़ार रुपए निकाल लिए गए हैं
शाबिर के पास एटीम कार्ड सहित बैंक का सभी कागजात मौजूद थे। अचानक एक दिन शाबिर को पता चला की उसके एकाउंट से लगभग 50 हज़ार रुपए निकाल लिए गए हैं. शाबिर बदहवास होकर बैंक पंहुचा। बैंक की जाँच पड़ताल में पता चला की शाबिर के एकाउंट से पैसे चीन देश के चीन कंस्ट्रक्सन बैंक के एटीएम से निकाले गए थे।
शाबिर बैंक के चक्कर लगा रहा है और बैंक इसे आश्वाशन दे रहा है
यह सुनते ही शाबिर के होश उड़ गए। यह घटना 9 सितम्बर 2016 की है। तभी से शाबिर बैंक के चक्कर लगा रहा है और बैंक इसे आश्वाशन दे रहा है, यह घटना अपने आप में हैरान करने वाली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस केस को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है और जांच जारी है।
ATM हिटाची पेमेंट सर्विसेस का इस्तेमाल करते हैं
गौरतलब है कि ज्यादातर बैंकों के ATM हिटाची पेमेंट सर्विसेस का इस्तेमाल करते हैं। मालवेयर की वजह से ऐसे ATM में जिन लोगों ने अपने कार्ड का इस्तेमाल किया है उनका डेटा और जानकारियां चोरी होने का डर है। इसीलिए बैंक अपने ग्राहकों को कार्ड या फिर पिन कोड बदलने के लिए कह सकते हैं।
26 लाख कार्ड VISA और MasterCard वाले हैं
32 लाख में से 26 लाख कार्ड VISA और MasterCard वाले हैं जबकि 6 लाख Rupay कार्ड हैं। कई लोगों ने शिकायत की है कि चीन में अलग-अलग जगहों पर उनके कार्ड का इस्तेमाल हुआ जबकि वो कभी वहां गए ही नहीं। इस फर्जीवाड़े की वजह हिटाची पेमेंट सर्विसेस में मालवेयर वायरस बताई जा रही है।
--
Sponsored Links:-
नई दिल्ली : भारत और चीन के रिश्तों को लेकर पिछले कुछ दिनों में काफी उतार
चढ़ाव देखे जा रहे हैं। पाकिस्तान के बचाव में उसकी हरकतें भारत के प्रति
नकारात्मक हैं तो भारत में भी लोगों में चीन के सामान के बहिष्कार का
ट्रेंड चल रहा है। इस बीच चीन की जमीन पर बैठ हैकरों ने भारत के लोगों को
नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है।
--
--
--
देशभर के 32 लाख से ज्यादा लोगों पर चीन के हैकरों की नजर है
देशभर के 32 लाख से ज्यादा लोगों पर चीन के हैकरों की नजर है। क्योंकि अलग-अलग बैंकों के 32 लाख से ज्यादा एटीएम/डेबिट कार्डों की सुरक्षा में सेंध लगाकर ये हैकर बैंक अकाउंट पर हाथ साफ कर रहे हैं। देश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। अब इन 32 लाख इनफेक्टेड/संक्रमित एटीएम कार्ड को ब्लॉक किया जा सकता है।
पैसा भारत के अन्य शहरों में चोरी से निकाल लिया जाता है
अभीतक आपने देखा और सुना होगा की एटीएम के जरिये भारत का पैसा भारत के अन्य शहरों में चोरी से निकाल लिया जाता है। पर अब चीन में भी भारत के लोगों का पैसा निकाला जा रहा ह। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील के रहने वाले शाबिर का बैंक एकाउंट इलाहाबाद बैंक में है।
एकाउंट से लगभग 50 हज़ार रुपए निकाल लिए गए हैं
शाबिर के पास एटीम कार्ड सहित बैंक का सभी कागजात मौजूद थे। अचानक एक दिन शाबिर को पता चला की उसके एकाउंट से लगभग 50 हज़ार रुपए निकाल लिए गए हैं. शाबिर बदहवास होकर बैंक पंहुचा। बैंक की जाँच पड़ताल में पता चला की शाबिर के एकाउंट से पैसे चीन देश के चीन कंस्ट्रक्सन बैंक के एटीएम से निकाले गए थे।
शाबिर बैंक के चक्कर लगा रहा है और बैंक इसे आश्वाशन दे रहा है
यह सुनते ही शाबिर के होश उड़ गए। यह घटना 9 सितम्बर 2016 की है। तभी से शाबिर बैंक के चक्कर लगा रहा है और बैंक इसे आश्वाशन दे रहा है, यह घटना अपने आप में हैरान करने वाली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस केस को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है और जांच जारी है।
ATM हिटाची पेमेंट सर्विसेस का इस्तेमाल करते हैं
गौरतलब है कि ज्यादातर बैंकों के ATM हिटाची पेमेंट सर्विसेस का इस्तेमाल करते हैं। मालवेयर की वजह से ऐसे ATM में जिन लोगों ने अपने कार्ड का इस्तेमाल किया है उनका डेटा और जानकारियां चोरी होने का डर है। इसीलिए बैंक अपने ग्राहकों को कार्ड या फिर पिन कोड बदलने के लिए कह सकते हैं।
26 लाख कार्ड VISA और MasterCard वाले हैं
32 लाख में से 26 लाख कार्ड VISA और MasterCard वाले हैं जबकि 6 लाख Rupay कार्ड हैं। कई लोगों ने शिकायत की है कि चीन में अलग-अलग जगहों पर उनके कार्ड का इस्तेमाल हुआ जबकि वो कभी वहां गए ही नहीं। इस फर्जीवाड़े की वजह हिटाची पेमेंट सर्विसेस में मालवेयर वायरस बताई जा रही है।
0 comments:
Post a Comment