OMG : स्वामी जी ने बचाया भारत, कैसे ???????

--

 बिग बॉस 10 के लेटेस्ट अपडेट में स्वामी ओमजी के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बिग बॉस में सुनने को मिला कि कि उन्होंने अपनी तांत्रिक विद्या से भारत को मिसाइल अटैक से बचाया था। स्वामी के बारे में यह खुलासा एक टास्क के जरिए हुआ। इस टास्क में सेलेब्स को इंडियावाले यानि मालिक कंटेस्टेंट्स के राज सुनकर बताना था कि वो किसका है। ऐसे में जब स्वामी की बारी आई तो राज सुनते ही सेलेब्स के लिए यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि यह किसका हो सकता है। जैसे ही स्वामी जी का यह राज सबके सामने आया तो कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाया। एक तरफ जहां स्वामी जी के खुलासे पर कंटेस्टेंट्स को हंसने का मौका मिला। वहीं रोहन मेहरा और दूसरे कंटेस्टेंट्स की बहस की वजह से बिग बॉस के घर की टेंशन थोड़ी बढ़ गई।
-- --
--

शो के पहले दिन बानी को टारगेट कर बहस करने वाली कॉमन मैन कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा के निशाने पर अब ये रिश्ता क्या कहलाता है के रोहन मेहरा आ गए हैं। जब रोहन खाने के लिए बैठते हैं तो प्रियंका उन्हें अपने पास आकर बैठने को कहती हैं ताकि रोहन को सेलेब्स से बात करने का ज्यादा मौका ना मिले। इसके बाद रोहन की मनु के साथ बी बहस होती है इस बीच रोहन स्वामी को भी चुप रहने को कहता है। इसी बीच के बहस प्रियंका ने भी आग में घी डालने का काम किया वो बीच में रोहन को शांत कराने जाती हैं। वहीं रात में सेलेब्स को परेशान करने के विए वह हुक्म की घंटी बजाती हैं और कहती हैं कि उन्हें एक ग्लास पानी चाहिए।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment