--
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने अब पाकिस्तानी
कलाकारों के मुद्दे पर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना
(एमएनएस) को हमला बोला है। काट्जू ने ट्वीट किया, ‘एमएनएस असहाय लोगों पर
हमले क्यों कर रही है? अगर आप में साहस है तो मेरे पास आइए। मेरा डंडा
तुम्हारा इंतजार कर रहा है और तुम्हारी खबर लेने के लिए अधीर है।’
-- --
--
काटजू ने इस मामले में बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ‘एमएनएस के कार्यकर्ता गुंडे हैं जिन्होंने अरब सागर का खारा पानी ही चखा है। मैं इलाहाबादी गुंडा हूं जिसने संगम का पानी पिया है।’ एमएनएस नेता और कार्यकर्ता मशहूर निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘ये दिल क्या करे’ की रिलीज का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि इसमें पाकिस्तान के अभिनेता फवाद आलम ने काम किया है।
-- Sponsored Links:-
-- --
--
काटजू ने इस मामले में बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ‘एमएनएस के कार्यकर्ता गुंडे हैं जिन्होंने अरब सागर का खारा पानी ही चखा है। मैं इलाहाबादी गुंडा हूं जिसने संगम का पानी पिया है।’ एमएनएस नेता और कार्यकर्ता मशहूर निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘ये दिल क्या करे’ की रिलीज का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि इसमें पाकिस्तान के अभिनेता फवाद आलम ने काम किया है।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment