बाल गायिका ज्योति पाल के भजनों ने बांधा समां


--
 शिवपुरी। शहर के मंशापूरण मंदिर पर चल रही संगीतमय रामकथा के दौरान गुरूवार रात भक्त समिति द्वारा आयोजित किये गये भजन कार्यक्रम में बाल गायिका ज्योति पाल के भजनों ने ऐसा समां बांधा की रात 9 बजे से शुरू हुआ भजनों का सिलसिला अल सुबह 3 बजे तक जारी रहा। 

-- --
--

15 वर्षीय ज्योति ने भजनों की शानदार प्रस्तुति देते हुई मौजूद भक्तों को थिरकने पर विवश कर दिया। ज्योति पाल द्वारा गाय गए भजन सपने में श्याम समाये गयो मोये प्रेम को रोग लगा गयो भजनों के बोल पर पूरा पांडाल झूम उठा। ज्योति पाल ग्वालियर जिले के मोहना कस्बे की निवासी हैं और उन्हें बचपन से ही भजन गायकी में रुचि रही है। 
ज्योति पाल के पिता अजमेर पाल भी लोकप्रिय भजन गायक हैं और उनके ही पद चिन्हों पर उनकी बेटी ज्योति चल रही है। ज्योति का गायकी के साथ साथ कैसियों वाद्ययंत्रों पर भी बखूभी नियंत्रण है और वे भजनों के दौरान स्वयं कैसियो संचालित करती हैं। ज्योति पाल ने बताया की वह संगीत के क्षेत्र में ही अपना कैरियर बनाना चाहती।

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment