इनामी डकैत मंगलसिंह और पदम गुर्जर गिरफ्तार

--


शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना पुलिस और एडी टीम ने बीती रात्रि जंगल में छिपे हुए रामविलास गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य मंगल सिंह और पदम सिंह गुर्जर को पकडऩे में सफलता हांसिल की है उक्त दोनों डकैतों के पास से पुलिस ने हथियार और जिंदा राउण्डों के साथ दैनिक उपयोग के सामान से भरा एक बैग भी बरामद किया है। उक्त दोनों डकैत वर्ष 2014 से मड़ीखेड़ा के जंगल में हुई मठभेड़ के बाद से फरार थे। जिन पर पुलिस ने 6 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था। 
-- --
--

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुर्रेशी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजस्थान के कु यात ईनामी डकैत रामविलास गुर्जर के गैंग में सक्रिय रहने वाले डकैत मंगल सिंह और पदम सिंह गुर्जर सतनवाड़ा के जंगलों से होते हुए अमरखोआ झिरिया मंदिर पर आए हैं।  इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य और एसडीओपी पोहरी अशोक घनघोरिया को आदेशित किया। 
जिस पर सिरसौद थाना प्रभारी सुरेश शर्मा और एडी प्रभारी बृजमोहन रावत के नेतृत्व में दो पार्टियां गठित की गई और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से दविश दी। इस बीच पुलिस पार्टियों को रात्रि करीब 9 बजे जंगल की ओर से आ रहे दो व्यक्ति दिखे। जिनके पीछे बैग टंगे हुए थे और उनके हाथों में कट्टे थे। जिस पर टीम प्रभारी सुरेश शर्मा, बृजमोहन रावत ने डकैैतों को ललकारा तो वह वहां से भागने लगे। 
जिन्हें पुलिस टीम ने पीछा कर घेर लिया और उन्हें पकडऩे में सफलता हांसिल की। पकड़े गए डकैतों के पास से दो 315 बोर के कट्टे पांच जिंदाराउण्ड मिले। जिन्हें जप्त कर लिया गया। वहीं डकैतों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम मंगल सिंह पुत्र वद्री गुर्जर निवासी उमरबाया थाना जौरा व पदम सिंह पुत्र लाखन गुर्जर निवासी उमरबाया थाना जौर बताया। 
उक्त दोनों डकैतों पर पूर्व में 6 हजार रूपए का ईनाम घोषित है और वह राजस्थान के कु यात फरारी ईनामी डकैत औतार गुर्जर और रामविलास गुर्जर गैंग के सदस्य हैं। डकैतों को पकडऩे में सिरसौद थाना प्रभारी सुरेश शर्मा, एडी प्रभारी बृजमोहन रावत, सहायक उप निरीक्षक वासुदेव रावत, प्रवीण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिंह, आरक्षक उदल गुर्जर, चन्द्रभान, प्रवीण सेंथिया के अलावा सिरसौद थाने के सहायक उप निरीक्षक शिवचरण, रामलाल, सुनील आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment