--
--
--
Sponsored Links:-
शिवपुरी। शहर के देहात थान
क्षेत्र के गोविन्द नगर कॉलोनी में रहने वाले पीएचई में पदस्थ एक कर्मचारी
ने अपने ही बेटे की शिकायत दर्ज कराई है। यह कलयुगी पुत्र शराब का आदि है
और इस आदत के चलते आये दिन घर में से ही चोरी करता है। जब यह बात उसके माता
पिता को ज्ञात हुई तो आरोपी ने दोनों के साथ उन्हें प्रताडि़त करना शुरू
कर दिया। इस बात से छुब्द होकर पीडि़त माता पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया
है।
--
--
--
जानकारी के अनुसार बृजमोहन शर्मा पुत्र गंगाराम शर्मा उम्र 58 वर्ष निवासी
गोविन्द नगर झांसी रोड़ पीएचई में पदस्थ हैं। वह अपनी पत्नि किरण और पुत्र
सुनील उर्फ गुड्डू शर्मा के साथ निवासरत हैं। उनके तीन पुत्र उनसे अलग रहते
हैं। लेकिन सुनील नशे की लत के कारण हमेशा घर में झगड़ता रहता है। यहां तक
कि वह नशे के लिए घर के सामान को भी चोरी कर बेच देता था।
पुत्र की यह करतूत जब माता पिता को ज्ञात हुई तो उन्होंने उसे समझाने की
कोशिश की लेकिन आरोपी ने अपने माता-पिता की मारपीट करनी शुरू करदी और
उन्हें खाना देना भी बंद कर दिया। वहीं घर में चोरी कर घर के सामान को
बेचना जारी रखा।
इससे आहत होकर बृजमोहन ने आठ अगस्त को एसपी मो. यूसुफ कुर्रेशी से शिकायत
की जिसकी जांच के बाद कल देहात थाना पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ 4/24,
506 आईपीसी सहित 4/6 माता पिता भरण पोषण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया
है।
0 comments:
Post a Comment