एम.आई.एम के कार्यकर्ताओं ने भोपाल में पाकिस्तान के पीएम का पुतला फूंका

--
 मुल्क में हो रहे लगाताआतंकी हमलों के ख़िलाफ़ आल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन भोपाल म.प्र. के तात्वधान में आज दोपहर 3 बजे हाफ़िज़ मुजाहिद ख़ान (प्रवक्ता) के नेतुर्त में एक विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया । प्रदर्शन के दौरान पाक प्रधान मंत्री का पुतला फ़ूंका गया एवं पाकिस्तान व आतंक वाद के ख़िलाफ़ जम कर नारे लगाये गए।​

-- --
--

 इस मोक़े पर श्री मुजाहिद ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस वक्त देश दो प्रकार के आतंकवाद से जूझ रहा है। एक बाहरी आतंकवाद जो पडोसी देश के आतंकी हमारी सीमा में घुस कर हमारे सैनिकों पर हमले कर रहे हैं,  दूसरा आंत्रिक आतंकवाद जो देश के भीतर ही देश की गरीब जनता के साथ बहाने ले ले कर ज़ुल्म किया जा रहा है।कभी दलितों को कभी किसी और ग़रीब को मार दिया जाता है। कभी मां बहनों की इज़्ज़तों के साथ खिलवाड किया जाता है। यह भी आतंकवाद ही है ।इस प्रदर्शन के माध्यम से हम सरकार से आग्रह करते हैं कि इन दोनों प्रकार के आतंकवाद से देश को निजात दिलायें। इस अवसर पर उसामा अहमद, रऊफ़ अहमद, ज़फर कुरेशी, आरिफ़ खान, अनवर पठान, नवैद ख़ान, नदीम, ज़िया, आबिद, मुस्अब, सहित मजलिस के कई कार्य करता उपस्थित थे। अंत में कार्यक्रम संयोजक ने सभी सथियों का आभार व्यक्त किया।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment