इस बार नवरात्री होगी 10 दिन की।

--

बताया गया है। 16 सितंबर को पूर्णिमा का श्राद्ध होगा। 17 सितंबर को प्रतिपदा का तर्पण एवं श्राद्ध होगा। 30 सितंबर को पितृमोक्षनी अमावस्या है।
ऐसे करें तर्पण:तर्पण योग्य ब्राह्मण के मार्गदर्शन में करना चाहिए। तालाब,नदी अथवा अपने घर में व्यवस्था अनुसार जवा,तिल,कुशा,पवित्री,वस्त्र आदि सामग्री के द्वारा पितरों की शांति,ऋषियों एवं सूर्य को प्रसन्न करने के लिए तर्पण किया जाता है।

-- --
--

एक अक्टूबर से शुरू होगी आदि शक्ति की आराधना
पितृपक्ष के बाद एक अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो जाएंगे। इस बार नवरात्र पूरे दस दिन के होंगे। 16 साल के बाद नवरात्र में ऐसा संयोग बना है। पंडित शास्त्री ने बताया कि वर्ष 2000 में दो तिथि लगातार दो दिन तक होने के कारण नवरात्र 10 दिन के हुए थे। 16 साल बाद फिर से ऐसा ही संयोग बना है। इस बार 1 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। दूज तिथि लगातार दो दिन है। घट विसर्जन नवमी तिथि पर होगा। जबकि दशहरा 11 अक्टूबर को मनाया जाएगा।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment