राहुल गांधी ने कहा।अगर आप की तरफ़ पंखा नहीं तो मेरे लिए क्यों ?

--

 उत्तर प्रदेश चुनाव का नतीजा जो भी हो, एक बात तो साफ़ है, उत्तर प्रदेश की जनता को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सादगी बहुत भा रही है। राहुल कभी किसी दूकान में रुककर चाय पीते हैं तो कहीं काफिला रोककर कुल्फी का आनंद उठाते हैं।
-- --
--
 इन सब में राहुल और उत्तर प्रदेश की जनता, दोनों को बहुत रस आ रहा है।
इसी बीच कानपुर की एक खाट सभा में राहुल ने अपने लिए लगा हुआ पंखा बंद करवा दिया। राहुल ने कहा, “अगर आप की तरफ़ पंखा नहीं तो मेरे लिए क्यों ? बन्द करवाइए इसे।”
ये सुनकर खाट सभा में पहुंची जनता गदगद हो गयी। लोगों ने कहा, “”का आदमी है मज़ा आई गवा !”




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment