कोहली के प्रशंसक को तिरंगा लहराने पर दस साल की जेल


--लाहौर: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के एक पाकिस्तानी प्रशंसक को इस क्रिकेटर के प्रति अपना प्यार जताने के लिये पंजाब प्रांत स्थित अपने घर पर तिरंगा लहराने के कारण दस साल तक जेल की सजा हो सकती है.

पंजाब के ओकारा प्रांत स्थित 22 बरस का उमर दराज पेशे से दर्जी है और उसे कल जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.

दराज को 26 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था जब भारत ने आस्ट्रेलिया को एक टी20 मैच में हराया था. कोहली ने उस मैच में 90 रन बनाये थे. पुलिस ने शिकायत मिलने पर दराज को उसके घर से गिरफ्तार किया जिसने छत पर तिरंगा लहराया था.

पुलिस ने पाकिस्तान पेनल कोड की धारा 123 ए और 16 के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. धारा 123 ए देश की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने वाली कार्रवाई के लिये लगाई जाती है जिसमें 10 साल की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.

दराज ने जज से कहा कि उसने कोहली के प्रति अपना प्यार जताने के लिये ऐसा किया.

इससे पहले उसने पत्रकारों से कहा था,‘‘ मैं विराट कोहली का बड़ा मुरीद हूं. मैं कोहली के लिये भारतीय टीम का समर्थन करता हूं. मैने कोहली के प्रति प्यार जताने के लिये अपने घर पर तिरंगा लहराया.’’

उसने कहा कि उसने कोई अपराध नहीं किया है और अधिकारियों से कहा कि उसे एक भारतीय क्रिकेटर का प्रशंसक समझकर माफ कर देना चाहिये.



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment