दिल की सेहत को दुरुस्त रखेगा ये प्रोटीन


--हृदय वृद्धि से होने वाले हृदयाघात को रोकने में चिकित्सकों को मदद मिल सकती है, क्योंकि वैज्ञानिकों ने ऐसे दो प्रोटीनों की पहचान की है, जो हृदय वृद्धि को नियंत्रित करते हैं और उच्च रक्तचाप को सहन करने की अनुकूलता प्रदान करते हैं. इस खोज से हृदय की अत्यधिक वृद्धि के कारण हृदय गति रुकने की समस्या के समाधान के लिए नई रणनीति बनाने में मदद मिलेगी. यह शोध स्पेन के नेशनल सेंटर फॉर कार्डियोवस्कुलर रिसर्च (सीएनआईसी) ने किया है. इस अध्ययन के मुख्य शोधार्थी ग्वाडैलूप सेबियो ने पहली बार दिखाया है कि पी38 गामा और पी38 डेल्टा नामक दो प्रोटीन हृदय वृद्धि को नियंत्रित करते हैं.
उम्र के प्रत्येक चरण में हृदय अपनी जरूरतों के अनुसार आकार में बदलाव करता है. शारीरिक श्रम में कमी, उच्च रक्तचाप और मोटापा जैसी समस्याएं भी हृदय वृद्धि के लिए जिम्मेदार होती हैं, जिसकी वजह से हृदयाघात और दिल के दौरे की संभावना होती है.
सेबियो के समूह ने पाया है कि पी38 गामा और पी38 डेल्टा दोनों प्रोटीन हृदय के बाएं निलय (वेंट्रिकल) की वृद्धि को नियंत्रित कर सकते हैं, जो हृदय का सबसे बड़ा और मजबूत कोष होता है.
इस शोध के द्वारा हृदय की कोशिका वृद्धि और अनुकूलन की प्रक्रिया को समझने में मदद मिलेगी.
यह शोध ‘नेचर कम्युनिकेशंस’ पत्रिका में प्रकाशित किया गया है.




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment