--गुवाहाटी: असम-मेघालय अंतर राज्यीय सीमा पर जोराबत इलाके में एक नाबालिग से कथित तौर पर बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई जबकि उसके भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि 10 साल की बच्ची सुबह अपने भाई के साथ घर पर थी तब ही उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया.
बच्ची की चीख सुन कर पड़ोसी वहां पहुंचे और उन्होंने उसे खून से लथपथ पाया. उसकी मां ने बताया कि उसका 14 साल का बेटा लापता है. तलाश करने पर पास के जंगल में बच्ची का भाई गंभीर हालत में मिला. उसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है. शुरुआती जांच से बच्ची से बलात्कार और फिर उसकी हत्या किए जाने के संकेत मिले हैं. मामले की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि आरोपी करीब 30 वर्षीय एक युवक है.
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment