--नई दिल्ली : काम नहीं करने वाले सरकारी अफसरों के लिए बुरी खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे अफसरों की पहचान कर उन्हें बर्खास्त कर देने का निर्देश दे दिया है. पीएम मोदी ने इस बारे में सख्त संदेश सभी विभागों को भेजा है. इस नए आदेश को लेकर पूरी ब्यूरोक्रेसी में खलबली की स्थिति है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सचिवों की बैठक में पीएम मोदी ने काम नहीं करने वाले अफसरों को बर्खास्त करने और जांच पूरी होने तक पेंशन रोकने के लिए कहा है. पीएम ने कल एक्साइज और कस्टम विभाग की शिकायतें दूर करने के लिए हुई बैठक में काम नहीं करने वाले अफसरों के लिए सख्त रूख दिखाया.
पीएम ने उन मंत्रालयों से शिकायतों के निपटारे की निगरानी के लिए व्यवस्था बनाने को कहा है जो सीधे जनता के मामले देखते हैं. उन्होंने साफ निर्देश दिए कि जनता को होने वाली परेशानियों को दूर किया जाए वरना इससे सख्त भी कार्रवाई हो सकती है.
0 comments:
Post a Comment