-नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में बुधवार को दोपहर नगर निगम संचालित एक स्कूल में पांच साल के बच्चे की एक सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत हो गई।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बच्चा एसडीएमसी द्वारा संचालित एक प्राथमिक स्कूल का छात्र था। स्कूल के एक सेप्टिक टैंक में डूबने से उसकी मौत हो गई। हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब पौने बारह बजे हुई जब नर्सरी का छात्र अंकित खुले सेप्टिक टैंक में गिर गया।
आसपास काम कर रहे कुछ मजदूरों ने उसका शव टैंक से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। अंकित को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment