-- नई दिल्ली/लखनऊ : एटा पुलिस ने एक अजीब-ओ-गरीब कार लूट गैंग का भांडाफोड़ किया है. यह गिरोह काफी शातिराना ढंग से कार लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है. लूटी हुई कारों के अलावा इनके पास से देसी तमंचे ,विदेशी मुद्रा और कुछ मोबाइल आदि बरामद हुए हैं.
-- Sponsored Links:-
दरअसल यह गिरोह बेवसाइट जस्ट डायल डॉट कॉम के जरिये गाजियाबाद और दिल्ली से टैक्सी के रूप में लग्जरी गाड़िया बुक करता था. कार लेकर चलने के बाद जब वे लोग एटा के आस पास पहुंचते थे तो वहां ड्राइवर को मारपीट कर फेंक देते थे और गाड़ी लूट लेते थे.
19 जनवरी को इस गैंग ने गाजियाबाद से जस्ट डायल डॉट कॉम के जरिए एक जाइलो कार बुक कराई. इसके बाद एटा पहुंचने पर उसे लूट लिया. इस मामले की जांच कर रही टीम ने आरोपियों दीपू, अरविन्द, अमित, उपेन्द्र के पास से पुलिस ने इसी प्रकार से बुक करा लूटी गयी एक इनोवा ,एक जाइलो और एक हौंडा अमेज कार बरामद की है.
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment