बीजेपी MLA ने कांग्रेस नेता को धमकाया


-- नई दिल्ली/भोपाल : मध्य प्रदेश के शाजापुर में बीजेपी विधायक ने कांग्रेस के पूर्व सांसद को भरी सभा में धमकाया है. बीजेपी विधायक ने कांग्रेस नेता को जामकर गालियां दी और छठी का दूध याद दिलाने की चेतावनी भी दे डाली. धमकी भरे इस भाषण का विडियो वायरल हो गया है.
धमकाने और गालियां देने वाले बीजेपी विधायक हैं अरूण भिमावद. जिन्होंने मंच से कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा को धमकाया, गालियां दी, पागल तक कह दिया. उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनका वह हाल कर के यहां से भेजेंगे कि उनकी पत्नी और बच्चे भी उन्हें नहीं पहचान पाएंगे.
इससे पहले राजस्थान के बूंदी में बीजेपी विधायक पर बिजली विभाग के इंजीनियर को धमकाने का आरोप लगा है. विधायक अशोक डोगरा की धमकी का भी ऑडियो वायरल हो गया है. ऑडियो में विधायक बिजली विभाग के इंजीनियर को गाली देने के साथ धमका भी रहे हैं.











-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment