सहवाग को क्या मिला?........latest news update by police prahari news

नई दिल्लीः अपने ताबड़तोड़ खेल से दुनिया के तमाम गेंदबाजों को दहलाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ IPL से संन्यास ले लिया है. तमाम खिलाड़ियों से लेकर प्रशंसक उनके खेल की तारीफ कर रहे हैं. पर सवाल ये है कि क्रिकेट प्रशासकों ने सहवाग को क्या दिया.

as per ABP : 





सहवाग के नाम 104 टेस्ट मैचों में करीब-करीब 50 की औसत से 8586 रन दर्ज हैं. टेस्ट मैचों में अपने तिहरे शतक की बदौलत उन्हें मुल्तान का सुल्तान कहा जाता है लेकिन बल्ले के इस बादशाह को क्रिकेट चलाने वालों ने क्या दिया.

सहवाग ने 251 वनडे मैचों में 35 की औसत से 8273 रन बनाए. वनडे के इतिहास का दूसरा दोहरा शतक भी सहवाग के नाम है.
लेकिन बदले में दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन यानी दिल्ली में क्रिकेट की कर्ताधर्ता संस्था ने क्या दिया? कुछ नहीं.


सच है कि सहवाग को मैच फीस मिली, विज्ञापन मिले, प्रशंसक मिले शोहरत मिली. लेकिन ये सब सहवाग की अपनी कमाई हुई है. क्रिकेट चलाने वाली संस्थाओँ ने सहवाग को उनके खेल के बदले में कोई सम्मान नहीं दिया.

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर अपना आखिरी मैच खेल रहे थे. वानखेड़े स्टेडियम के गावस्कर स्टैंड पर उनके चाहने वाले सांसे रोक कर उनका खेल देख रहे थे.

इसी तरह साल 2001 में ही मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने वानखेडे स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम सचिन तेंडुलकर के नाम पर रख कर उन्हें सम्मानित किया. इसी तरह भारत के सबसे कामयाब स्पिनर कुंबले के नाम पर बैंगलुरू में एक गोल चक्कर का नाम रखा गया है. चिन्ना स्वामी स्टेडियम के बगल में मौजूद है कुंबले सर्कल.


Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment