अब एयर एशिया से करें सिर्फ 1,590 रुपए में हवाई यात्रा........latest news update by police prahari news

: बजट एयरलाइंस एयर एशिया ने ग्राहकों को लुभाने के लिए यात्री किराये में जबर्दस्त कमी की है. कंपनी ने फेस्टिव सेल स्कीम की घोषणा की है जिसके तहत 1,590 (टैक्स सहित) रूपए तक के टिकट उपलब्ध हैं.

यह स्कीम 20 अक्टूबर 2016 से 29 फरवरी 2016 तक की यात्रा के लिए है. इसकी बुकिंग 1 नवम्बर 2015 तक की जा सकेगी.

इस ऑफर के तहत बेंगलुरू से कोच्चि और बेंरलुरू से गोवा रूट पर टिकट का दाम 1,590 रूपए है, वहीं बेंगलुरू से पुणे रूट पर 1,990 रूपए है. इसी प्रकार नई दिल्ली से बेंगलुरू रूट पर टिकट का शुरुआती दाम 4,290 रूपए है.
यही नहीं यह स्कीम जिन अन्य रूटों पर लागू होगी उनमें से नई दिल्ली से गोवा रूट के लिए शुरुआती किराया 3,990 रूपए साथ ही गुवाहाटी से इम्फाल और नई दिल्ली से गुवाहाटी के लिए के लिए शुरुआती किराया 1,690 रूपए होगा.  

इसी प्रकार एक और प्रमोशनल स्कीम के तहत एयर एशिया ने अगले साल यात्रा के लिए 1,299 रूपए (सभी टैक्स) का बजट स्कीम ऑफर भी लांच किया है. इस ऑफर के तहत 1 मार्च 2015 से 29 अक्टूबर 2015 के बीच यात्रा की जा सकेगी. इसके लिए टिकट की बुकिंग 25 अक्टूबर 2015 तक की जा सकेगी.

हर साल त्योहारों के चलते अक्टूबर-नवम्बर में सबसे ज्यादा हवाई यात्राएं होती हैं. इसको देखते हुए हाल ही में एयरलाइंस स्पाइस जेट ने मिड नाइट फ्लाइट सर्विस लांच की. रात में उड़ान भरकर सुबह अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने वाली इन फ्लाइटों का किराया दिन में चलने वाली फ्लाइट ले कम रखा गया है, जिसकी वजह से यूरोप और अमेरिका में ये बेहद लोकप्रय भी हुई हैं.

जेट एयरवेज और इन्डिगो ने भी मिडनाइट फ्लाइट सर्विस शुरू की है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment