पाक एक्टर फवाद खान और माहिरा खान पर बैन चाहती है शिवसेना......latest news update by police prahari news























as per ABP :

नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ शिवसेना का विरोध जारी है. बीसीसीआई दफ्तर में विरोध से क्रिक्रेट से पाकिस्तानी प्लेयर्स और अंपायर को हटा दिया गया है. अब इस पार्टी के निशाने पर बॉलीवुड में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकार हैं.

शिवसेना की चित्रपट सेना के महासचिव अक्षय बरदापुरकर ने कहा, ‘हमने यह रुख अख्तियार किया है कि किसी पाकिस्तानी अभिनेता, क्रिकेटर या कलाकार को महाराष्ट्र की जमीन पर पैर नहीं रखने देंगे.’ शिवसेना के निशाने पर अब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और माहिरा खान हैं.

अक्षय ने कहा, ‘शिवसेना फिल्म ‘रईस’ में अदाकार माहिरा खान और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में फवाद खान को महाराष्ट्र में फिल्मों का प्रचार नहीं करने देगी.’

बता दें कि रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में  फवाद बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं तो वहीं माहिरा खान सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' की लीड हिरोइन हैं. शिवसेना ने इन फिल्मों की रिलीज से पहले से ही इनके विरोध पर उतारू हो गई है.

शिवसेना ने दूसरे पाकिस्तानी कलाकारों को भी धमकी देते हुए कहा है कि वो महाराष्ट्र की धरती पर कदम ना रखें. शिवसेना बॉलीवुड फिल्मकारों और चैनलों को भी चिट्ठी लिखकर कहेगी कि वो पाक कलाकारों के साथ काम ना करें.


आपको बता दें कि शिवसेना के विरोध के कारण ही पाकिस्तानी गायक गुलाम अली के तीन शो रद्द कर दिए गए थे. इतना ही नहीं शिवसेना ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब की लॉन्चिंग के विरोध में सुधींद्र कुलकर्णी पर कालिख पोत दी थी. शिवसेना के विरोध प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और वसीम अकरम ने मुंबई वनडे में कमेंट्री नहीं करने का फैसला किया है.

बीसीसीआई के दफ्तर में जाकर शिवसेना के कार्यकर्ताओँ ने इतनी गुंडागर्दी मचाई कि पाक अंपायर अलीम डार चेन्नई और मुंबई वनडे में अंपायरिंग से हटा दिए गए.. अलीम डार भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में अंपायरिंग कर रहे थे. इन्हें चेन्नई और मुंबई वनडे में भी अंपायरिंग करनी थी.

शिवसैनिकों ने बीसीसीआई ऑफिस में घुसकर धमकी दी थी कि अलीम दार को 22 अक्टूबर को मुंबई में होने वाले पांचवे वनडे से अलग रखा जाए. अंपायर अलीम दार को पहले भारत साउथ अफ्रीका सीरीज़ में सभी पांच मैचों में अंपायरिंग की जिम्मेदारी दी गई थी.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment