नई दिल्लीः टीम इंडिया में वापसी करने के बाद शानदार खेल दिखाने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा पर महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. एक अंग्रेजी चैनल की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. खबर के मुताबिक घटना भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज शुरु होने से पहले की है. मिश्रा फिलहाल टीम इंडिया के साथ हैं.
as per ABP :
as per ABP :
खबरों की माने तो यह घटना सितंबर की है. टीम इंडिया उस वक्त साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए बेंगलुरु में ट्रेनिंग कर रही थी. एक महिला ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया. शिकायत बेंगलुरु के अशोक नगर थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
महिला ने बताया कि 25 सितंबर को वह अमित मिश्रा के कमरे में थी. मिश्रा कमरे में आए, फिर दोनों में झगड़ा हुआ. महिला का आरोप है कि इसके बाद मिश्रा ने उसकी पिटाई की.
बेंगलुरु पुलिस ने अमित मिश्रा को इस मामले में समन भी भेजा है और उन्हें सात दिन के अंदर पेश होने को कहा है.
0 comments:
Post a Comment