बिहार चुनाव- जानें कैसे दूसरी पार्टियों से अच्छी है कुशवाहा की पार्टी!......latest news update by police prahari news


as per ABP :

नई दिल्ली: यूं तो तमाम पार्टियां चुनाव में कार्यकर्ताओं को ही टिकट देने का दावा करती है लेकिन जब टिकट बंटता है तब असलियत सामने आती है. बिहार चुनाव में इन दिनों पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप हर पार्टी पर लग रहा है. सांसद आरके सिंह से लेकर विक्रम कुंअर तक अपनी ही पार्टी बीजेपी को बेनकाब करने का दावा कर चुके हैं. आरजेडी में भगवान सिंह कुशवाहा सहित कई लोग लालू पर आरोप लगा चुके हैं. नीतीश की पार्टी और कांग्रेस में भी यही हाल है . लेकिन उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी जिन 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है उनमें से ज्यादा पर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताया है.

कुशवाहा ने कई ऐसे कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है जिनको टिकट मिलने की संभावना दूर दूर तक नहीं दिख रही थी . पार्टी ने चुनाव से पहले जेडीयू छोड़कर आने वाले लोगों में से एक मात्र नेता पूर्व सांसद भूदेव चौधरी को टिकट दिया है . कुशवाहा ने सबसे ज्यादा युवा चेहरों पर दांव लगाया है . एक दर्जन ऐसे उम्मीदवार हैं जो संगठन से सीधे चुनाव मैदान में चले गए हैं . इनको चुनाव लड़ने का कोई अनुभव नहीं रहा है. रुन्नी सैदपुर से उम्मीदवार बने पंकज मिश्रा पार्टी के प्रदेश महासचिव हैं. समता पार्टी के जमाने से ही पंकज मुजफ्फऱपुर की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. कुशवाहा के पार्टी बनाने के बाद पंकज उनके साथ चले गए और उन्हें इस बार पार्टी ने टिकट दिया है. जगदीशपुर से उम्मीदवार बनाए गए संजय मेहता छात्र समता और छात्र जेडीयू के पदाधिकारी रहे हैं. अभी आरएलएसपी की युवा इकाई के प्रदेश के प्रधान महासचिव हैं.


चेनारी से ललन पासवान को टिकट मिला है. ललन पासवान पार्टी की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. इसके अलावा आरएलएसपी की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव को विस्फी से टिकट दिया है. पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद को धमदाहा से और प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार को बरबीघा से उतारा है. प्रदेश महासचिव हिमांशु पटेल सुल्तानगंज से लड़ रहे हैं. प्रदेश के महासचिव प्रवीण कुमार को जहानाबाद से उम्मीदवारी मिली है. डुमरांव से पार्टी के वरिष्ठ नेता और कुशवाहा के पुराने दिनों के साथी रहे रामबिहारी सिंह को टिकट मिला है. रामबिहारी और कुशवाहा दोनों कभी नीतीश के किचन कैबिनेट के सदस्य थे.

मोतिहारी के जिला अध्यक्ष संत सिंह कुशवाहा को नरकटिया से टिकट मिला है. नवादा जिला के पार्टी अध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा को नवादा से उतारा गया है. सहरसा के जिला अध्यक्ष चंदन बागची को महिषी से टिकट मिला है. पूर्णिया जिला के पार्टी अध्यक्ष अजीजुर्ररहमान को वायसी से उम्मीदवार बनाया है. समस्तीपुर जिला के अध्यक्ष अनंत कुशवाहा को उजियारपुर से टिकट दिया गया है. मधुबनी के पार्टी जिला अध्यक्ष बसंत कुशवाहा को हरलाखी से उम्मीदवार बनाया गया है. हसनपुर से पार्टी के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है.

फुल टाइमर कार्यकर्ताओं को टिकट देने की वजह से ही पार्टी को प्रचार में आर्थिक संकट का खतरा दिख रहा है. यही वजह है कि उपेंद्र कुशवाहा ने एक वोट के साथ एक नोट की भी अपील की है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी अभी बिहार में नई पार्टी है. एनडीए में शामिल होकर कुशवाहा 23 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव परिणाम जो हो पार्टी ने रणनीति दूर की बनाई है. कार्यकर्ताओं पर दांव लगाकर कुशवाहा ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी में कार्यकर्ताओं की इज्जत है.


Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment