पीएम मोदी की काशी को बड़ी सौगात

--

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे, जहां वह 51,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 1500 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन और रेलवे पटरियों को दोहरा करने समेत कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मोदी का आठवां वाराणसी दौरा होगा। पीएम मोदी गैस पाइपलाइन परियोजना ‘उर्जा गंगा’ की शुरूआत करेंगे, जिसमें वाराणसी के निवासियों को दो साल के अंदर पाइप वाली कुकिंग गैस मुहैया कराने का वादा किया गया है। उसके बाद अगले एक साल में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों के लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
-- --
--

कई योजनाओं का होगा शिलान्यास

मोदी व्यस्त इलाहाबाद-वाराणसी सेक्शन पर रेलवे पटरियों को दोहरा करने जैसी परियोजनाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यहां डीजल लोकोमोटिव वर्क्‍स (डीएलडब्ल्यू) का विस्तार और पूरी तरह वातानुकूलित पेरिशेबल कार्गो केंद्र का शिलान्यास भी उनके कार्यक्रमों में शामिल है। वह इस पौराणिक शहर को समर्पित एक डाक टिकट का विमोचन भी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री शहर के भीड़भाड़ वाले कैंट इलाके से गुजरने वाली एक सड़क के चौड़ीकरण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।

शहर भर में लगे पोस्टर

प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले बीजेपी ने शहर में स्वच्छता अभियान शुरू किया। मोदी सरकार के आने के बाद से शुरू की गईं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में शहर भर में पोस्टर लगाए गए हैं। हाल ही में पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने एक बयान जारी कर ‘सर्जिकल स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री की पहली वाराणसी यात्रा’का स्वागत किया था।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment