मुम्बई पुलिस ने दिखाई बहादुरी

--


महाराष्ट्र की बम्बई पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गत माह बम्बई से बहका फुसलाकर कर अपहृत की गयी एक नाबालिग बालिका को बरामद कर अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
-- --


--

मामला कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भुडेहरी नरायनपुर से जुड़ा हुआ है।गत 3 सितम्बर को बम्बई के थाना अनटाप हिल में बालिका के पिता की तरफ से अपहरण की सूचना दर्ज कराई गयी थी। पुलिस अधिकारी चंद्रकांत कांडे की अगुवाई में बम्बई से आयी पुलिस ने कोतवाली पुलिस के साथ रविवार को छापा मारकर भुडेहरी निवासी अशफाक पुत्र मोहम्मद याकूब को बालिका के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तारी के बाद बम्बई पुलिस दोनों को लेकर वापस लौट गयी।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment