रोते रोते बोले अखिलेश............

--

 रोते रोते बोले अखिलेस ।
मुझे पद से हटा दीजिये 
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में पिता-पुत्र की ‘जंग’ में आज का दिन बड़ा अहम साबित हो सकता है। अखिलेश के ‘ऐक्शन’ के बाद आज मुलायम कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। जानिए लखनऊ से पल-पल के अपडेट्स… 
-- --











--
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखो, वह समर्पण और संघर्ष से PM बने, वह गरीब परिवार से आए, उन्होंने कहा कि वह अपनी मां को नहीं छोड़ सकतेः मुलायम सिंह यादव12:03 PM

अमर सिंह मेरे भाई हैं, उन्होंने मुझे बचायाःमुलायम सिंह यादव11:53 AM

हमारे परिवार में इस मतभेद से मुझे बहुत दुख हो रहा हैः मुलायम सिंह यादव11:29 AM

शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव को CM बनाने की मांग की11:20 AM

मैं अपने बेटे और गंगा जल की कसम खाकर कहता हूं कि मेरे साथ हुई बैठक में @yadavakhilesh ने कहा था कि वह दल बनाएंगेः शिवपाल यादव11:06 AM

शिवपाल यादव ने पूछा, ‘क्या हमारे मंत्रालय में अच्छा काम नहीं हुआ, क्या मेरा कोई योगदान नहीं है?’11:02 AM

समाजवादी पार्टी की बैठकः शिवपाल यादव संबोधित कर रहे हैं।10:58 AM

अमर सिंह के बयान से आहत हुआ हूंः अखिलेश यादव ( अमर सिंह ने कहा था कि अखिलेश CM नहीं रहेंगे)10:55
AM

बोलते हुए भावुक हुए अखिलेश यादव। कहा, नेताजी चाहें तो मुझे पार्टी से निकाल सकते हैं।10:46 AM




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment