‘ऐ दिल…’ के लिए MNS के आगे झुका बॉलीवुड

--
 फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज को लेकर एमएनएस के आगे बॉलीवुड को झुकना पड़ा है और इसी के साथ इस फिल्म की मुश्किलें खत्म हो गई है। एमएनएस के अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि अब उनकी पार्टी इस फिल्म की रिलीज का विरोध नहीं करेगी।

-- --
--


  आज सुबह मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के साथ प्रोड्यूसर्स गिल्ड, फिल्म के डायरेक्टर करन जौहर और एमएनएस राज ठाकरे की बैठक हुई है। इस बैठक के बाद प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने कहा है कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ अब दीवाली के मौके पर 28 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होगी और एमएनएस इसका विरोध नहीं करेगी। इस मुलाकात के बाद एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐलान किया है कि अब करन जौहर की फिल्म का उनकी पार्टी विरोध नहीं करेगी। राज ठाकरे ने कहा है, ‘मुख्यमंत्री ने हमारी तीन मांगो को मान लिया है। हमने इस शर्त पर विरोध खत्म किया है कि अब प्रोड्यूसर्स पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे।’ राज ठाकरे ने मुलाकात के बाद बताया, ‘सीएम ने मुझे बुलाया और पूछा कि इस विरोध को खत्म करने का क्या कोई रास्ता निकल सकता है क्या? मैंने सीएम के सामने ये मांग रखी कि जिन प्रोड्यूसरों ने पाकिस्तानी एक्टर्स को काम दिया है वो 5-5 करोड़ रुपये शहीद जवानों को या आर्मी वेलफ़ेयर फ़ंड को दे दें। साथ ही फिल्म से पहले शहीदों को श्रद्धांजली दी जाए। इसके साथ हमने ये भी मांग रखी कि किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को काम न दिया जाए। हमारा इस फिल्म का कोई विरोध नहीं करेंगे लेकिन मुझे लगता नहीं की ये फिल्म कोई देखने जाएगा।’ निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर, सज्जाद नाडियावाला और फॉक्स स्टार स्टूडिया के विजय सिंह भी इस मीटिंग में मौजूद थे। इस मुलाकात के बाद प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने कहा, ‘हमने फिल्म की रिलीज से संबंधित दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम की चर्चा की। मैंने पूरे मुद्दे पर फिल्म उद्योग की भावना साझा की। हम पहले भारतीय हैं और फिर हमारा कारोबार आता है।’ भट्ट ने बताया कि यह सकारात्मक थी और ये फिल्म 28 अक्टुबर को ही रिलीज होगी। भट्ट ने बताया, ‘मैंने फड़नवीस को आश्वास्त किया है कि प्रोड्यूर्स गिल्ड आगे से पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेगा।’ साथ ही मुकेश भट्ट ने कहा कि फिल्म की शुरुआत मे उरी हमले के शहीदों के लिए स्लेट चलेगी और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अलावा फिल्म के प्राफिट का कुछ पैसा शहीद वेलफेयर फँड मे भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रोड्यूर्स गिल्ड पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करने के विषय पर प्रस्ताव पारित करने के लिए बैठक बुलाएगी। इस प्रस्ताव की प्रति सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी। आपको बता दें कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की वजह से ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म का एमएनएस लगातार विरोध कर रही है। इस विरोध के बाद फिल्म के डायरेक्टर करन जौहर ने एक वीडियो के जरिए फिल्म का विरोध ना करने की अपील की थी। करन जौहर वीडियो में ये कहते नजर आए, ‘मेरी देशभक्ति पर सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरे लिए सबसे पहले देश है। इस फिल्म के लिए 300 भारतीयों ने मेहनत किया जिसके बाद फिल्म तैयार हुई है। अगर फिल्म को रोका जाता है तो सभी लोगों के साथ नाइंसाफी होगी।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment