शर्मनाक घटना : अध्यापक मिलकर करते थे ऐसा काम

--

 शहर में बेहद शर्मनाक घटना घटित हुई है। एक शिक्षक ने अपने भाई के साथ मिलकर अपनी ही सहकर्मी की बेटी का 6 महीने तक डरा धमकाकर शारीरिक शोषण किया इतना ही नहीं शिक्षिका की बेटी को आरोपी ने ये कहकर लगातार धमकियां भी दी कि इसका जिक्र तक किसी से किया तो अंजाम बेहद बुरा होगा।
-- --
--


निजी स्कूल शिक्षिका की नाबालिग बेटी के साथ सहकर्मी टीचर व टीचर का भाई करीब छह माह से दुष्कर्म कर रहे थे। कल दोपहर जब बदमाशों में से एक शिक्षिका के घर किशोरी को ट्यूशन पढ़ाने आया, तब खिड़की पर्दा गिरा हुआ देख शिक्षिका को शक हुआ। कमरे में पहुंचकर सख्ती से पूछताछ की तो शिक्षिका के होश पाख्ता हो गए। पता चला कि 11वीं की छात्रा को पढ़ाई में मदद करने के बहाने शिक्षक और उसका भाई कई महीनों से उसका शारीरिक शोषण कर रहे थे।

घरोपा बढ़ाकर अस्मत लूटी


इस पूरे मामले में मां ने हिम्मत दिखाई तो किशोरी ने पुलिस को सारी बात बता दी। किशोरी क्षेत्र के ही एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है। उसकी मां व बदमाश हरीश भी उसी स्कूल में टीचर हैं। इस कारण से दोनों परिवारों में अच्छी जान-पहचान थी।

कभी लड़की पढ़ने जाती कभी वो पढ़ाने आते


जान-पहचान का फायदा उठाकर बीते कुछ महीनों से हरीश व सतीश उसे ट्यूशन पढ़ाने लगे थे। कभी किशोरी उनके घर पढऩे जाती तो कभी वो दोनों बारी-बारी से किशोरी के घर आकर ट्यूशन पढ़ाया करते थे। इसी बीच बदमाश हरीश ने विगत 1 मार्च को डरा-धमकाकर पहली बार उसके साथ दुष्कर्म किया उसके बाद से ही बदमाश हरीश व सतीश कभी अपने घर पर तो कभी उसके घर आकर उसका शारीरिक शोषण करने लगे थे। दोनों ने उसे धमकाया था कि किसी को भी बताया तो किशोरी के परिवार को अंजाम भुगतना पड़ेगा।

खिड़की पर पर्दा लगा देख मां को हुआ शक


किशोरी के अनुसार किसी कारणवश उसकी मां कल स्कूल नहीं गई थी। दोपहर के समय मां किचन में काम कर रही थी। तभी सतीश उसके घर ट्यूशन पढ़ाने के बहाने आया। सतीश इस बात से अनजान था कि किशोरी की मां घर पर मौजूद है। उसने कमरे की खिड़की पर लगा पर्दा गिराया व उसके साथ गंदी हरकत करने लगा।

पर्दा गिरा देख हुआ शक


इधर, किचन में काम कर रही मां ने खिड़की पर पर्दा देखा तो उसे शक हुआ, चूंकि सामान्य तौर पर खिड़का का पर्दा हमेशा खुला ही रहता है। मां जब वहां पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। खुलवाने पर सतीश व वह आपत्तिजनक अवस्था में मिले। मां ने फटकार लगाई तो सतीश मौके से फरार हो गया। बाद में जब किशोरी को विश्वास में लेकर पूछताछ की तो उसने दोनों बदमाशों की सारी दास्तां बताई। कल रात परिजन के साथ थाने पहुंची छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने हरदा के मूल निवासी दोनों सगे भाइयों के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी खोज शुरू की है।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी विजय नगर पुलिस ने कल रात भमौरी इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय स्कूली छात्रा की शिकायत पर हरीश पिता जयनारायण छलोत्रे व उसके भाई सतीश निवासी नंदा नगर (मूल निवासी जयमलपुरा खिरकिया जिला हरदा) के खिलाफ बलात्कार व पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।





-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment