खनन माफियाओ के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी

--

 रामसनेहीघाट (बाराबंकी)।राजस्व प्रशासन द्वारा खनन माफियाओ के खिलाफ शुरू किये गये अभियान के तहत तहसीलदार ने उपजिलाधिकारी के निर्देशन में पुलिस के साथ छापा मारकर खनन कार्य में लगे दो डम्फरो के साथ जेसीबी मशीन कब्जे में ले लिया है।
-- --
--

क्षेत्र में जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से चोरी से मिट्टी खनन करने का कार्य तेजी से चल रहा है।खनन का कार्य रात दस बजे के बाद शुरू होता है और सुबह चार बजे तक अनवरत् चलता रहता है।खनन का कार्य ग्राम समाज की भूमि व नदियों नालो व बंधो के आसपास अक्सर होता है।इधर उपजिलाधिकारी एसपी सिंह खनन माफियाओ के विरुद्ध विशेष अभियान चला रहे हैं और कई स्थानों पर रात में छापेमारी कर रहे हैं।इसी अभियान के तहत बीती शनिवार की रात करीब बारह बजे तहसीलदार पंकज दीक्षित ने नवागत कोतवाल के साथ छापा मारकर पुलिस चौकी हथौधा क्षेत्र अन्तर्गत ठाकुरपुर के पास छापा मारा गया।छापेमारी के समय दो डम्फर व जेसीबी मशीन मौके पर मिली जिन्हें कब्जे में ले लिया ।अधिकारियों की गाड़ी देखकर मशीन के साथ खनन माफिया जान बचाकर भाग खड़े हुए किन्तु कुछ दूर पर जेसीबी मशीन पलट गयी।
उपजिलाधिकारी एसपी सिंह ने कहा कि खनन माफियाओ के विरूद्ध शुरू किया गया अभियान इसी तरह चलता रहेगा तथा किसी भी दशा में अवैध खनन की अनुमति नहीं दी जायेगी।लगातार छापेमारी से खनन माफियाओ में हडकम्प मच गया है।बरामद जेसीबी मशीन के मालिक का कहना है कि छापे के समय खनन नहीं हो रहा था।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment