OMG : चीते के नाखूनों और मूछ के बालों का ऐसे हो रहा है प्रयोग

--

 जबलपुर। कान्हा नेशनल पार्क प्रबंधन ने वन्य प्राणियों की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बाघ के नाखून, मूछ के बाल व खाल जब्त की गई है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि तस्करों ने तंत्र, मंत्र में उपयोग के लिए बाघ की खाल व नाखून जुटाए थे। माना जाता है कि इस सामग्री का उपयोग तांत्रिक क्रिया व नोटों की बरसात करने के लिए किया जाता है।
-- --
--
 

सहायक संचालक सुधीर मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन के ग्राम गढ़ी से तीन आरोपियों को टाईगर के नाखून, मूंछ के बाल, चमड़ा व अन्य सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि आस-पास वन्य प्राणियों का शिकार व उनके अंगों को बेचा जाता है। जिसकी जानकारी लगाने के लिए बकायदा एक टीम गठित की गई। 
वन कर्मचारी बने पंडा 
तस्करों को पकडऩे के लिए वन अधिकारी ने एक तरकीब निकाली। वन कर्मचारियों को ही पंडा और वन्य प्राणियों के अंगों का तस्कर बना दिया गया। इसके बाद कर्मचारी आरोपी के पास पहुंचे और कहा के उनके पास तांत्रिक है जो बाघ के नाखूनों से नोटों की झड़ी लगा देगा। तस्कर भी तांत्रिक की फिराक में था, वह फौरन बाघ की खाल और नाखून देने के लिए तैयार हो गया। 
10 हजार में दो नाखूनों का सौदा 
प्रारंभिक तौर पर 10 हजार रुपए में बाघ के दो नाखूनों का सौदा हुआ। जब आरोपी तस्कर नाखून लेकर पहुंचा तो वन कर्मचारियों ने उसे दबोच लिया। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम भी उजागर कर दिए। अन्य आरोपियों को पकडऩे के लिए 40 सदस्यीय टीम को पूरी रात जंगल में गुजारनी पड़ी सुबह होते ही पूरी टीम ने तस्कर द्वारा बताए गए घर पर दबिश दी। जहां से बाघ के चार नाखून, मूछ के 11 बाल, बाघ के चमड़े के दो तुकड़े, मोर का पंख, जीआई तार से बना फंदा, वन्यप्राणियों को फंसाने वाला जाल, लोहे की खूंटी, दो छुरी और एक गुलेल जप्त की गई।
आरोपियों में शिक्षक भी 
बाघ के अवशेष के साथ पकड़े गए आरोपियों में राम मोहन मरावी शामिल है, जो कि माध्यमिक शाला छुई टोला में अतिथि शिक्षक है। वहीं एक अन्य आरोपी ने भी एमए किया है। ये दोनों मुख्य आरोपी कुंवर बैगा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे रहे थे। सुधीर मिश्रा ने बताया कि इसके पहले भी जप्त किये गए दुर्लभ कछुए और तेंदुए की खाल के पीछे भी नोटों की झड़ी कराने की बात सामने आई थी।
कार्रवाई में ये रहे शामिल 
पूरी कार्रवाई में सहायक संचालक सुधीर मिश्रा, परिक्षेत्र अधिकारी एनपी तिवारी, परिक्षेत्र अधिकारी समनापुर देवेश खराड़ी सहित 40 वन कर्मचारी शामिल रहे।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment