--
कानपुर।पीएसआईटी ने दिया स्वच्छता का सन्देश , दो घंटें चला सफाई
अभियान 02 अक्टूबर 2016 गॉंधी जयंती के अवसर पर पीएसआईटी के इको क्लब
’’प्रयास’’ के छात्रों द्वारा कानपुर के स्वरूप नगर क्षेत्र में ’’गुटैरया
पार्क’’ स्थान पर सुबह 7 से 9 स्वच्छता अभियान चलाया गया।
-- --
--
-- Sponsored Links:-
-- --
--
क्लब की कॉर्डिनेटर डा0 सुरेन्दर कौर व कानपुर परिवर्तन फोरम के
तत्वाधान में आयोजित यह अभियान सरकार द्वारा चलाया जा रहा है ’’ग्रीन
इण्डिया, क्लीन इण्डिया’’ थीम पर आधारित था, जिसका उद्देष्य शहर को साफ
करना व जागरूकता सृजन करना था।
दो घण्टे चले इस अभियान में पीएसआईटी के करीब 150 से अधिक
इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी एवं मैनेजमेनट के स्टूडेन्टस ने पूरे जोष के साथ
हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर सड़कों व गलियों के साथ-साथ पार्क को भी साफ
किया। क्षेत्र में जितना भी कचरा पड़ा था उसे इकठ्ठा कर ट्रेंचिग ग्राउण्ड
भिजवाया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये ’स्वस्च्छ भारत
अभियान’ के अंतर्गत आयोजित इस अभियान में, छात्रों ने मिलकर सड़को व खम्भों
पर लगी होर्डिंग के हटाया। इसके पश्चात् दीवारों पर लगे पोस्टर आदि को
हटाकर, उस पर छात्रों ने अपनी रचानात्मकता से पर्यावरण से जुड़ी पेंटिग आदि
बनाकर प्रकृति से जुड़ने, पर्यायवरण संरक्षण व स्वच्छता से जुड़े संदेष दिया।
गुटैया पार्क, की कायापलट होते देख उत्साहित क्षेत्रीय लोग भी इस अभियान
मे सहायता करने स्वयं आगे आये। इसी बीच ’प्रयास’ क्लब की कोर्डिनेटर डॉं0
सुरेन्दर कौर ने कहा- ’’अपना शहर, अपनी जिम्मेदारी। शहर को स्वच्छ बनाने
में प्रशसनिक तंत्र के साथ-साथ हर नागरिक को अपनी सहभागिता निभानी चाहिये।
और पहले खुद को बदलकर ही इस लक्ष्य की ओर पहला कदम रखना चाहिये।
अभियान के अंत में छात्रों ने मिलकर गुटैया पार्क में वृक्षारोपण
किया। इस अवसर पर करीब 100 से अधिक वृक्षो का रोपण किया गया। क्लब के
संचालक पी0एस0आई0टी. के डा0 जितेन्द्र कुमार ने कहा- ’पेड़ लगाने के
साथ-साथ, उसकी देखभाल भी करना हम सबकी जिम्मेदारी है। क्लब के वालिंटियर
सत्यम् ने स्वच्छता व उसकी जरूरत के बारे मे लोगो को जगरूक किया। साथ ही
’’हिमांषु, करन, शुभम, सत्यम, किर्ती, विषाल, पीयूष, सार्थक, सहजब, षिवम,
तरूना, रितम्बरा, और रिमझिम’’ आदि वालिंटियर ने पालिथिन बैग प्रयोग न करने
की अपील की।
कार्यक्रम के बाद सभी छात्र-छात्रओं ने कानपुर परिवर्तन फोरम के साथ
देश प्रेम के गीतो के बीच गॉंधी जयंती को सेलीब्रेट किया व राष्ट्रपिता
महात्मा गॉंधी के सापने ’’स्वच्छ भारत, एवं स्वस्थ भारत’’ को साकार करने का
संकल्प लिया।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment