परफ्यूम स्पेशलिस्ट का कत्ल, फ्लैट में मिली ऐसी बॉडी जिसे देखकर पुलिस भी रह गयी हैरान

--

 गोवा के पणजी में शुक्रवार की सुबह हाईप्रोफाइल परफ्यूम स्पेशलिस्ट मोनिका घरुड़े की उसी के फ्लैट में हत्या कर दी गई। घर के भीतर का मंजर देखकर खुद पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए। पुलिस को मोनिका की बेलिबास लाश बंधी हुई हालत में मिली। घर का सामान चारों तरफ बिखरा हुआ था। जाहिर है घर के हालात हर हाल में लूट और हत्या की वारदात की गवाही दे रहे थे।
-- --
--


परफ्यूमर मोनिका घुरड़े की वेबसाइट पर नज़र डालें तो 39 साल की मोनिका ने मुंबई के जेजे इंस्टीट्यूट से ग्राफिक्स और फोटोग्राफी में ग्रेजुएशन की डिग्री ली। उसके बाद मोनिका ने शुरुआती करियर में फ्रीलांसिंग फोटोग्राफी में अपने हुनर को तराशा। फिर मोनिका ने साल 2001 से 2011 तक बतौर फोटोग्राफर काम किया। इस बीच साल 2005 में मोनिका को ग्राफ नाम की कंपनी में बतौर कोफाउंडर काम करने का भी मौका मिला। इसी साल मोनिका को कलर फोटोग्राफी में एक्सीलेंस अवार्ड भी मिला।
मोनिका का 16 साल का सफरनामा यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि इसके बाद जो शुरुआत हुई उसे मोनिका को बुलंदियों तक पहुंचा दिया। साल 2000 से 2012 के बीच मोनिका ने भारत और विदेश में मिलाकर तकरीबन 8 बुक प्रोजेक्टस भी हैंडल किए। साल 2005 से लेकर 2009 तक मोनिका ने कई एग्जिबीशन का भी अहम हिस्सा रहीं। इसके अलावा मोनिका को अलग-अलग खुशबूओं को अच्छी समझ थी। लिहाजा मोनिका ने साल 2009 में परफ्यूमर स्पेशलिस्ट की ट्रेनिंग लेनी शुरु कर दी। इसके बाद भारत और विदेश में मेनिका ने खूब दौलत और शोहरत कमाई। मोनिका की तस्वीरें वोग, एलडेकोर, ऐले और मिंट जैसे कई नामी मैगजीनों के पेज पर नज़र आई जो उसकी शोहरत के नमूने भर हैं।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment