नरसिंह यादव केस की जांच अब सीबीआई करेगी

--
 पहलवान नरसिंह यादव पर डोपिंग मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। सीबीआई सोनीपत पुलिस से इस मामले की जांच संभालने की प्रक्रिया में है। नरसिंह पिछले काफी समय से अपने केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। नरसिंह को उम्मीद है कि सीबीआई जांच के बाद सच सबके सामने आएगा कि उन्हें किसी साजिश के तहत फांसाया गया था।

-- --
--


रियो ओलंपिक से कुछ दिन पहले ही नरसिंह यादव को डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। जिसके चलते नाडा ने उनपर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि उन्हें रियो में जाने की अनुमति तो मिली। लेकिन रियो में नरसिंह ने खेल पंचाट के सामने ये दलील रखी थी कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है। धोखे से किसी ने उनके खाने में कुछ मिला दिया था। पर वाडा ने उनकी इस दलील को नहीं माना था और उनपर बैन लगा दिया था।
पहलवान नरसिंह का आरोप था कि सोनीपत साई के सेंटर के हॉस्टल में कैंप के दौरान उनके खाने में किसी ने कुछ मिला दिया था और इस कारण डोप टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आए थे। नरसिंह का यह भी कहना था कि यह गड़बड़ी सिर्फ इसलिए की गई ताकि वह ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले सके।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment