'मोदी ने बढ़ाया हाथ तो राहुल ने जोड़ लिए हाथ'

--

-- -Sponsor-
--
नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देश के लगभग सभी बड़े नेता जुटे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का आमना सामना भी हुआ और इस दौरान जो हुआ उसकी यह तस्वीर गवाह है।
हालांकि, बाद में राहुल गांधी ने भी मोदी से हाथ मिलाया। इस दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी वहां मौजूद यह सब देख रहे थे।
दरअसल यह पूरा वाकया नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एनसीपी नेता अध्यक्ष शरद पवार के 75वें जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम का है। जहां देश के सभी दिग्गज नेताओं का जमावड़ा था।
इस दौरान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई कांग्रेसी और भाजपाई नेता वहां मौजूद थे
इतना ही नहीं जब नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी एक मंच पर आए उस वक्त भी सोनिया गांधी ने मोदी से बातचीत करने की जहमत नहीं उठाई।
शरद पवार ने संसद में जारी गतिरोध पर कहा कि संसद ठप करना ठीक नहीं है। संसद चलने देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने नारी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना देश का विकास और बेहत्तर नागरीक बनाना संभव नहीं। यह बात उन्होंने सोनिया की उपस्थिति में कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार भी रू-ब-रू हुईं। लेकिन वहीं पास में खड़ी सोनिया गांधी ने अपने तेवर में कोई ढिलाई नहीं दिखाई।
कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी काफी गंभीर मुद्रा में नजर आए।
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment