लालू प्रसाद यादव : प्रभु का रेल बजट देश की जनता से धोखा

--

-- -Sponsor-
--

पटना : राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज कहा कि रेल बजट में जनता से धोखा किया गया है क्योंकि इसमें कुछ भी नहीं है। लालू ने कहा कि बजट में ‘सुरक्षा’ पहलू की भी कोई चिंता नहीं की गयी है।
लालू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह खत्म हो गया। बजट पटरी से उतर गया। रेल बजट में कुछ नहीं है। इसमें लोगों से धोखा किया गया है। आम बजट पेश हो जाने दीजिए और सब बंटाधार हो जाएगा।’ संप्रग-1 के शासनकाल में रेल मंत्री रह चुके लालू ने कहा कि बतौर रेल मंत्री अपने कार्यकाल में उन्होंने 60 हजार करोड़ रूपये की अतिरिक्त आय का लक्ष्य हासिल किया था। उन्होंने रेल बजट के लिए सरकार से कुछ नहीं मांगा था।
लालू ने कहा कि देश में मानव रहित रेलवे क्रासिंग हैं जहां हर साल सैंकड़ों लोग मारे जाते हैं। उन्होंने कहा कि बजट में सुरक्षा पहलू की चिंता नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि ट्रेनें समय से नहीं चल रही हैं और कमाई के वैकल्पिक उपाय तलाशे जाने चाहिए थे।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment