हाथ जोड़कर बोले संजय दत्त, 'मैं टेररिस्ट नहीं हूं'

--

-- -Sponsor-
--
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पुणे की येरवडा जेल से रिहा होने के बाद मुंबई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमें उनका परिवार भी मौजूद था। इस मौके पर संजय दत्त ने जेल में बिताए अपने दिनों को याद किया। उन्होंने कहा कि इस आजादी के लिए मुझे 23 इंतजार करना पड़ा। मैं इसके लिए तरस रहा था।
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त जेल से रिहा हो गए हैं। देखिए पहली तस्वीरें जब वह जेल से बाहर आए। उनके स्वागत के लिए उनकी पत्नी समेत फिल्म जगत से जुड़े कई और लोग मौजूद थे।
पुणे की येरवडा जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मान्यता भी थी। साथ ही निर्माता निर्देशक राजकुमार हिरानी भी मौजूद थे।
जेल से बाहर निकलने के बाद संजय दत्त ने वहां लगे तिरंगे झंडे को कुछ इस तरीके से सलाम किया।
रिहाई के वक्त संजय दत्त के चेहरे पर सुकून साफ नजर आया। उन्होंने पहले तिरंगे को नमन किया। फिर धरती मां को झुक कर प्रणाम किया।
जेल से बाहर निकलने के दौरान वहां अच्छी-खासी भीड़ थी। फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखाई दिए। सुबह करीब 8.37 बजे संजय दत्त जेल से बाहर निकले।
संजय दत्त की रिहाई पर उन्हें लेने के लिए उनकी पत्नी मान्यता भी पहुंची। इस दौरान संजय दत्त ने कहा कि मेरी रिहाई आसान नहीं थी। लोगों की दुआओं की वजह से मैं रिहा हुआ।
संजय दत्त पुणे की येरवडा जेल से रिहा हो गए हैं। हालांकि उनकी रिहाई से जेल के बाहर प्रदर्शन किया गया। कुछ लोग बैनर और पोस्टर के साथ जेल के बाहर एकट्ठा हुए और लगातार संजय दत्त के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
दूसरी ओर रिहाई से पहले उनके स्वागत के लिए खास तैयारी की गई। पोस्टर लगाए गए।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment