--
-- -Sponsor-
--
--
Sponsored Links:-
-- -Sponsor-
--
नई दिल्ली : आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की क्रूरता की कोई हद नहीं है। यहां तक कि महिलाओं को सजा देने में वह जरा भी नहीं हिचकता। महिलाओं को सजा देने के लिए वह बेहद बर्बर और क्रूर तरीका अपनाता है। सीरिया के शहर मोसूल में यदि किसी महिला के शरीर का कोई हिस्सा नजर आता है तो उन्हें सजा देने के लिए वह एक खास तरह की धातु की बनी मशीन का इस्तेमाल करता है।
मोसूल में स्थानीय भाषा में इस मशीन को 'बाइटर' अथवा 'क्लीपर' कहा जाता है। इस मशीन से इतना दर्द होता है जितना कि शरीर से मांस का टुकड़ा काटने पर होता है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में मोसूल से भागकर आए एक स्कूल के एक पूर्व निदेशक ने बताया कि इस मशीन से इतना दर्द होता है जितना कि शरीर से मांस का टुकड़ा काटने पर होता है। जबकि 22 साल की फातिमा ने कहा कि मोसूल में उसके बच्चे भूख से मर रहे थे और वह काफी प्रयासों के बाद वहां से बचकर निकल भागने में कामयाब हुई है।
फातिमा का कहना है कि आईएसआईएस पिछले साल के मुकाबले खासकर महिलाओं के प्रति अब ज्यादा क्रूर हो गया है
फातिमा के मुताबिक आतंकी संगठन ने पिछले महीने उसकी बहन को काफी सख्त सजा दी। यह सजा केवल इसलिए दी गई क्योंकि वह बाजार जाते समय अपने दस्ताने पहनना भूल गई थी। फातिता का कहना है कि आईएसआईएस महिलाओं को अपना शरीर पूरी तरह ढककर रखने के लिए कहता है। साथ ही वह महिलाओं को ढीले कपड़े पहनने, जुराब, दस्ताने पहनने और बाहर किसी पुरुष के साथ जाने के लिए कहता है।
0 comments:
Post a Comment