--
--
-Sponsor-
--
--
-Sponsor-
--
न्यूज़: ”घोटाले से सावधान- 251 रुपए के मोबाइल के नाम पर ये कंपनी घोटाला कर सकती है. ये नई कंपनी है जो सिर्फ पांच महीने पहले सितंबर 2015 में शुरू हुई. कंपनी की वेबसाइट सिर्फ 4-5 पन्नों की है. फ्रीडमडॉटकॉम वेबसाइट का ये एड्रेस इसी महीने खरीदा गया है.”
इसी मैसेज में ये भी लिखा है, ”251 रुपए का फोन बेचने का दावा कर रही है रिंगिंग बेल्स ने ही स्मार्ट 101 नाम से 2 से 10 फरवरी के बीच 2999 रुपए में स्मार्ट फोन बेचा था और ग्राहकों को पैसे देने के बाद ऑर्डर का कनफर्मेशन तक नहीं मिला.”
एबीपी न्यूज ने जब इस मैसेज की इन तथ्यों को खंगाला तो सामने आया कि ये सच है कि कंपनी नई है और पांच महीने पहले ही शुरू हुई है.
एबीपी न्यूज ने जब इस दावे की पड़ताल की तो पता चला कि इस फोन की बिक्री कंपनी की वेबसाइट पर की गई थी. ऑनलाइन ढूंढने पर बड़ी संख्या में ऐसे ग्राहक मिले जिन्हें स्मार्ट 101 की डिलीवरी नहीं हुई है. कई ग्राहकों को तो पेमेंट देने के बाद कन्फर्मेशन तक भी नहीं मिला.
ये लोग ऑनलाइन प्लेटफार्म पर शिकायत कर रहे हैं. लेकिन, ये मामला सभी ग्राहकों के साथ हुआ, ये नहीं कहा जा सकता है. रिंगिंग बेल्स के प्रेसीडेंट अशोक चड्ढा ने कहा है कि कुछ ग्राहक हो सकते हैं जिन्हें दिक्कत आई हो. लेकिन, हम डिलीवरी दे रहे हैं.
latest hindi news update by police prahari news
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment