Freedom 251 देने वाला चलाता है परचून की दुकान?...

--

--
 -Sponsor-
--
न्यूज़: दरअसल सबसे सस्ते फोन का ये कॉन्सेप्ट जितना चुनौती भरा है उतना ही बड़ा गेमचेंजर भी साबित हो सकता है. क्योंकि अगर सस्ते फोन का ये सपना सच हो गया तो ये देश को सूचना क्रांति के मामले में एक नए मकाम तक पहुंचा देगा.
इसी दिल्ली में प्रधानमंत्री का दफ्तर है और देश के प्रथम नागरिक माननीय राष्ट्रपित का घर भी यहीं है. इसी दिल्ली में वो टेलीकॉम मंत्रालय भी है जो देश की संचार नीति का निर्धारण करता है. और दिल्ली से महज 100 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है उत्तरप्रदेश का एक कस्बा जिसका नाम है शामली. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर जिले में शामली की पाकिस्तान मंडी में एक थोक परचून की दुकान है. 
किराने की इस दुकान में दाल, चावंल, आटा, नमक यानी रोजमर्रा का हर सामान मिलता है. इस दुकान के बोर्ड पर अगर आप नजर डाले तो यहां दो नाम भी नजर आते हैं पहला नाम राजेश कुमार और दूसरा नाम मोहित कुमार का है. ये राजेश कुमार है जो दुकान पर अभी भी दाल, आटे जैसा सामान बेचते हैं लेकिन बोर्ड पर जो दूसरा नाम है यानी इनके बेटे मोहित कुमार ने ही देश में सबसे सस्ता स्मार्टफोन बेचने का दावा किया है. दरअसल परचून की इसी दुकान से 251 रुपये में मोबाइल बेचने का दावा करने वाली कंपनी रिंगिग बेल का गहरा कनेक्शन जुड़ा हुआ हैं.
दरअसल परचून की इस दुकान के मालिक मोहित कुमार ने रिंगिंग बेल नाम से एक कंपनी बनाई है और वो इस कंपनी के झंडे तले सबसे सस्ता स्मार्ट फोन बनाने का दावा कर रहे हैं. मोहित कुमार बाकायदा फोन की लांचिंग भी कर चुके है.


latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment