--
-- -Sponsor-
--
-- -Sponsor-
--
क्राइम न्यूज़: दीप्ति नाम की ये इंजीनियर दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन से लापता हैं. शक है कि दीप्ति को अगवा कर लिया गया है.
रोजाना की तरह दीप्ति शाम को 6बजे के करीब गुड़गांव से अपने घर गाजियाबाद से लिए निकली. लगभग 8 बजे दीप्ति गाजियाबाद के वैशाली मैट्रो स्टेशन पर उतरी औऱ हर रोज की तरह शेयरर्ड ऑटो लेकर गाजियाबाद के बस स्टैंड की तरफ चल दी जहां दीप्ति के पिता उसे अपने साथ घर ले जाते थे.
बस स्टैंड पर पहुंचने से पहले ही ऑटो वाले ने दूसरी लड़की को जबरन ऑटो से उतार दिया और दीप्ति को अगवा कर लिया. इस बात का खुलासा खुद दीप्ति के एक दोस्त ने किया है. जिससे वारदात के वक्त दीप्ति फोन पर बात कर रही थी.
बैंगलोर में रहने वाले दीप्ति के दोस्त ने दीप्ति के घरवालों को इस बात की सूचना दी कि दीप्ति के साथ कुछ अनहोनी हो गई है. दीप्ति के दोस्त की बात सुनने के बाद दीप्ति के घरवालों ने दीप्ति को कई बार फोन किया लेकिन दीप्ति से बात नहीं हो पाई. परेशान घरवालों ने तुरंत पुलिस की मदद ली.
परिवार के मुताबिक दीप्ती हलाकि पूरी सावधानी बरतती थी. वो कभी अकेले ऑटो में नहीं आती थी. उसके साथ कोई न कोई लड़की जरूर होती थी. इसके आलावा वो घर वालों को समय समय पर अपनी लोकेशन बताती रहती थी. ऐसे में अब गाजियाबाद पुलिस दीप्ति के फोन की लोकेशन ट्रेस करके दीप्ति और आरोपी गुमना ऑटो वाले की तलाश में जुटी है.
latest hindi news update by police prahari news
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment