--
-- -Sponsor-
--
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
-- -Sponsor-
--
बॉलीवुड न्यूज़: फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘नीरजा’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑपिस पर 4.70 करोड़ रूपए की अच्छी कमाई की है. ये कमाई इसलिए अच्छी है क्योंकि भारत में ये फिल्म सिर्फ 700 स्क्रीन पर रिलीज हुई है साथ ही इस फिल्म में सोनम कपूर के अलावा कोई भी स्टार नहीं है. यही नहीं 4.70 करोड़ एक ऐसी फिल्म के लिए अच्छी कमाई है जो कि आजकल की मनोरंजन मसाला फिल्मों से अलग एक बॉयोपिक है और महिला प्रधान फिल्म है.
अगर हम पिछले कुछ सालों में रिलीज हुई वूमेन सेंट्रिक फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन पर नजर डालें तो ‘नीरजा’ के पहले दिन के कलेक्शन का महत्व समझ सकते हैं. पहले दिन के कलेक्शन में 2014 में रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा स्टारर ‘मैरीकॉम’ (पहले दिन 8 करोड़) और पिछले साल रिलीज हुई दीपिका स्टारर ‘पीकू’ (पहले दिन 5.3 करोड़) ही ‘नीरजा’ से आगे हैं. इसके अलावा पिछले कुछ सालों में रिलीज हुई वूमेन सेंट्रिक फिल्मों में ‘जज्बा’ ने पहले दिन 4.23 करोड़, ‘मर्दानी’ ने 3.46 करोड़, ‘एनएच 10’ ने 3.35 करोड़, कंगना रणौत स्टारर ‘क्वीन’ ने पहले दिन 1.75 करोड़ की ही कमाई की थी. इस लिहाज से पहले दिन ‘नीरजा’ ने अच्छा कारोबार किया है.
फिल्म को समीक्षकों से जबर्दस्त सराहना मिली है साथ ही दर्शकों में भी फिल्म को लेकर अच्छा उत्साह है, ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म के कलेक्शन में शनिवार और रविवार को अच्छा उछाल आएगा.
आपको बता दें कि राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘नीरजा’ आतंकवादियों द्वारा 1986 में पैन अमेरिका के एक विमान (फ्लाइट 73) को अगवा किए जाने की कहानी पर आधारित है, जिसमें 23 वर्षीय ‘नीरजा’ एयर हॉस्टेस थीं. उन्होंने 359 से अधिक लोगों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी थी. इसके लिए उन्हें अशोक चक्र से नवाजा गया. फिल्म में नीरजा के किरदार में सोनम कपूर हैं. शबाना आजमी उनकी मां की भूमिका में हैं.
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment