--
--
-Sponsor-
--
--
-Sponsor-
--
क्राइम न्यूज़: कैमरे में कैद अश्लीलता के इस घिनौने खेल की ये कहानी उत्तराखंड के रुद्रपुर की है. रुद्रपुर की एक होटल में एक लड़की के साथ घिनौना कांड हुआ है. वो लड़की अपने दोस्तों के साथ जयपुर से एक शादी के समारोह में शामिल होने के लिए रुद्रपुर आई थी. उन सभी ने होटल में कमरा लिया.
जब वो लड़की होटल के बाथरूम में घुसी तभी उसके कमरे से सटे दूसरे कमरे की बालकनी से एक शख्स उसके बाथरूम तक जा पंहुचा. उस शख्स ने अपना मोबाइल निकाला. फिर बाथरूम के एक्जास्ट फैन वाली खिड़की से वो मोबाइल में लड़की के निजी पलों को कैद करने लगा.
वो शख्स लड़की के निजी पलों को अपने कैमरे में कैद करने में लगा हुआ था. तभी अचानक लड़की की नजर उस पर पड़ गई और फिर लड़की ने जब शोर मचाया तो वो शैतान वहां से भाग निकला. जैसे ही इस घिनौनी करतूत की खबर लड़की के साथियों को लगी वो सभी मौके पर पंहुच गए.
लेकिन तब तक वो बदमाश वहां से फरार हो चुका था. लड़की के दोस्त का कहना है कि अश्लीलत के इस खेल में होटल के स्टॉफ की मिलीभगत है. उनका कहना है कि जब वो दूसरे कमरे में पंहुचे तो कमरा खुला हुआ था वहां कोई भी नहीं था. ऐसे में उनका सवाल ये है कि आखिर कोई शख्स होटल के कमरे में दाखिल होकर दूसरे कमरे के बाथरूम तक कैसे पंहुच गया ?
लड़की के दोस्त और रिश्तेदारों का इल्जाम है कि होटल के कर्मचारियों ने होटल में रुकने वाले लोगों की ना तो आईडी लिया और ना ही रजिस्टर में एंट्री की. ऐसे में उनकी भुमिका शक पैदा करने वाली है. इस घिनौनी वारदात के बाद लड़की ने मामले की खबर पुलिस को कर दी है. अब पुलिस उस शख्स की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
latest hindi news update by police prahari news
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment